Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Sep-2019

ख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इन्दौर में 7500.80 करोड़ रुपये लागत की इन्दौर मेट्रो रेल परियोजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। श्री नाथ ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने पर इन्दौर के विकास में तेजी आयेगी। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, गृहमंत्री श्री बाला बच्चन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी एवं नगरीय विकास आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इन्दौर में सीआईआई द्वारा आयोजित लीडरशिप कॉनक्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में वास्तविक औद्योगिक निवेश हो और इसका लाभ प्रदेश को मिले इस सोच के साथ मध्यप्रदेश सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम महज रस्म अदायगी के लिए करार करने की बजाय जमीन पर उद्योगों की स्थापना हो और हमारे प्रदेश के लोगों रोजगार मिले इसके लिए सुनियोजित तरीके से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मंशा के साथ जो भी प्रदेश में निवेश करेगा उन्हें सरकार पूरी सुविधाएं और सहयोग देगी। कॉनक्लेव में लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इन्दौर में अभ्यास मंडल द्वारा आयोजित "इन्दौर के विकास के पचास वर्ष के विज़न डाक्यूमेंट" पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी शहरों के सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने हेतु सलाहकार समिति का गठन हो। जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो और उनके सुझाव और सलाह से मास्टर प्लान तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर में दैनिक भास्कर समाचार पत्र के एमिनेंस अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक विकसित और समृद्ध मध्यप्रदेश का नक्शा बनाने के लिए आर्थिक गतिविधियों को सरकार बढ़ावा दे रही है। सरकार के इन प्रयासों में जो भी योगदान देगा सरकार उसे हर संभव मदद देगी। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने दृष्टि-बाधित दिव्यांग बच्चों का आव्हान किया है कि वे शक्तियों को पहचान हौसले के साथ आगे बढ़ें। हौसले से बड़ी से बड़ी बाधा को दूर किया जा सकता है। श्री टंडन ने यह बात दृष्टि-बाधिता निवारण दिवस पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । राज्यपाल को दृष्टि-बाधित संस्थाओं के छात्रों और पदाधिकारियों ने ध्वज लगाया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने बैतूल जिले के मुलताई में दिव्यांग विद्यार्थियों को सहायक उपकरण वितरण एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम हेतु गैस कनेक्शन प्रदाय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सतत् प्रयासरत् हैं। स्कूलों में समुचित शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।