Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Sep-2019

1 जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. पाकिस्तान की तरफ से रविवार रात करीब 10.30 बजे पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. 2 जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. 3 गोदावरी नाव हादसे में प्रशासन ने आठ नाव और 2 हेलिकॉप्टरों के साथ सोमवार सुबह 5.45 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है. इस बीच डोलेश्वरम बैराज के गेट बंद हो गए और वहां भी तलाश जारी है. 4 दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों में से नलिनी श्रीहरन की पैरोल खत्म होने के बाद रविवार को उसे वापस जेल भेज दिया गया. नलिनी ने मद्रास हाई कोर्ट ने पैरोल अवधि बढ़ाने की याचिका लगाई थी लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था. 5 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह जैसे ही सक्रिय राजनीति में लौटे, उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी हैं.अयोध्या स्थित विवादित ढांचा विध्वंस मामले में कल्याण सिंह को बतौर आरोपी तलब करके मुकदमा चलाए जाने की अर्जी पर लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. 6 आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम का आज जन्मदिन है। पिता के 74वें जन्मदिन के मौके पर बेटे कार्ति चिदंबरम ने उन्हें एक पत्र लिखते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही पत्र में इसरो से लेकर आर्थिक मंदी तक मोदी सरकार को घेरने की कोशिश भी की है। 7 सरदार सरोवर बांध का जल स्तर रविवार को फुल लेवल पर पहुंच गया. बांध का जल स्तर 138.68 मीटर के पूर्ण स्तर पर पहुंच गया. नर्मदा नदी पर बने बांध के फुल होने को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐतिहासिक क्षण बताया है.मुख्यमंत्री रुपाणी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें श्रेय दिया है. 8 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यकाल पूरा करने के मामले में 44 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के मामले में वह राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं. देवेंद्र फडणवीस से पहले सिर्फ वसंतराव नाइक ने यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे थे. 9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. टेक्सास में होने वाले इस कार्यक्रम में पचास हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. खास बात ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं. अब सोमवार सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप का इस कार्यक्रम में स्वागत किया है. 10 ऑस्ट्रेलिया में रविवार को भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के समर्थन में मेलबर्न में जुटे. इसके बाद विक्टोरियन स्टेट पार्लियामेंट से फेडरेशन स्क्वायर तक कश्मीरी पंडितों के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया.