Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
16-Sep-2019

1 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेला जाने वाला तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का पहला मुकाबला लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। मैच शुरू होने का निर्धारित समय शाम सात बजे था, जबकि छह बजकर 30 मिनट पर टॉस होना था। बारिश के कारण टॉस भी नहीं पाया। 2 इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इसी के साथ 5 मैचों की ये सीरीज 2-2 से बराबर रही। हालांकि पिछला विजेता होने के कारण एशेज ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया का ही कब्जा रहेगा। 3 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन के बावजूद सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में बने रहेंगे। इसके अलावा पोंटिंग ने अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में भविष्यवाणी की। 4 मप्र क्रिकेट संगठन ने आखिरकार क्रिकेट में प्रशासनिक सुधारों के लिए जस्टिस आरएम लोढ़ा समिति की सिफारिशें स्वीकार कर ली। इसके लिए एक साल में दूसरी बार रविवार को संविधान संशोधन करना पड़ा। थोड़े से विरोध के बाद सदस्यों ने सहमति दे दी। 5 टीम इंडिया में तेजी से उभरे विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के लिए पिछला कुछ समय ठीक नहीं चल रहा। वर्ल्ड कप और वेस्टइंडीज दौरे पर उनके औसत प्रदर्शन ने फैंस को बहुत निराश किया है और इसके चलते वे लगातार आलोचना का सामना कर रहे हैं। टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भी पंत से खुश नहीं हैं। ऐसे में शास्त्री ने पंत को चेताया है कि यदि वे वेस्टइंडीज दौरे जैसे गलत शॉट्स खेलकर आउट होते रहे तो इसकी सजा उन्हें मिलेगी।