1 फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा को सरकार स्टेट आइकॉन बनाने जा रही हैद्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने इस सम्बन्ध में हरी झंडी दे दी है, जिसके बाद इसकी तैयारियां तेज हो गई हैंद्य प्रदेश की ब्रांडिंग के लिए गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश आइकॉन गोविंदा होंगेद्य संभवतः अगले मांग होने वाले मैग्नीफिसेंट मप्र कार्यक्रम से पहले इसकी घोषणा हो सकती है। 2 प्रदेशभर से साधु-संतों का समागम मंगलवार को भोपाल के मिंटो हॉल में होगा। इसके लिए सोमवार से साधु-संत जुटने लगेंगे। करीब एक हजार संतों के समागम में हिस्सा लेने की संभावना है। इसमें मठ-मंदिर और साधु-संतों की समस्याओं पर बात होगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, आचार्य प्रमोद कृष्ण, मठ मंदिर सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुबुद्धानंद, नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा, अध्यात्म मंत्री पीसी शर्मा इसमें मौजूद रहेंगे। 3 मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक जुटता के दावे करती रही है। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की हिदायत कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी दी है लेकिन उसका असर दिखाई नहीं दे रहा है। इंदौर में रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने ही हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने अपना आपा खो दिया और सिंधिया के सामने ही कुर्सियां फेंकने लगे। ये मंजर देख सिंधिया नाराज हो कर वहां से चले गए। 4 मध्य प्रदेश के विंध्य में एक दशक से डकैत बबली कोल का आतंक था। उसपर देश का सबसे बड़ा 6 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बताया जा रहा है सतना धारकुण्डी थाना क्षेत्र के वीरपुर के पास पहाड़ी में डकैतों के बीच गैंगवार में गैंग के नए सदस्य लोली कोल ने खूंखार डकैत बबली कोल को गोली मार दी है। जिसमें उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। 5 मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि कई गांव टापू बन गए हैंद्य आसमान से बरस रही आफत से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैद्य मंदसौर और नीमच में हालात ज्यादा खराब है, यहां कई गाँव बाढ़ की चपेट में हैंद्य निचली बस्तियों के घरों में पानी घुस गया है। बाढ़ में फंसे लोगों का लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में राहत की उम्मीद भी नहीं है।