Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Sep-2019

1 प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में जिला प्रशासन ने राहत और बचाव के कार्य तेजी से शुरू कर दिए हैं। इसके कारण किसी प्रकार की जन-हानि नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक बार फिर बाढ़ प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से संपर्क कर बाढ़ की स्थिति और लोगों की सुरक्षा के संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि हर हाल में बाढ़ से लोगों की रक्षा की जाए और फसलों एवं अन्य की हानि का शीघ्र से शीघ्र आकलन करें ताकि किसानों को समय पर मुआवजा दिया जा सके। 2 सरदार सरोवर परियोजना में डूब प्रभावित परिवारों के हितों को पूरा ध्यान रखा जायेगा। पूरा निसरपुर डूब प्रभावित माना गया है। प्रभवित परिवार निराश न हो उन्हें मद के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। यह बात नर्मा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने अनुविभाग कुक्षी के विभिन्न ग्रामो का भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को कही। श्री बघेल ने कहा कि जिन परिवारों को भूखंड और 5.80 लाख रूपये का पैकेज नही मिला है। उन्हें भूखंड और 5.80 लाख रूपये का पैकेज दिया जावेगा। साथ ही जिन परिवारों को भूखंड तो मिल गया है लेकि8न 5.80 लाख रूपये का पैकेज नही मिला है। उन्हें यह राशि भी प्रदाय की जावेगी। 3 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने नगर परिषद तलेन में 562 लाख की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि जल अधिकार अधिनियम में सभी नगरों में प्रतिदिन पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। 4 स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज अपने प्रभार के जिले दमोह में जिला मुख्यालय पर आयोजित दिव्यांग कल्याण शिविर में शामिल हुए। डॉ. चौधरी ने दिव्यांजनों को भरोसा दिलाया कि उन्हें विकास के समुचित अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दिव्यांजन की पेंशन को दोगुना कर दिया है। साथ ही इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये विभिन्न उपकरण और अन्य सहायता भी वितरित की जा रही है। 5 उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी लंदन के दौरे पर है स इस दौरान उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अधिकारियों के साथ शिक्षण प्रक्रिया और उसके प्रभाव पर चर्चा की स 6 मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहन्ती ने इंदौर में अधिकारियों को निर्देश दिये कि मिलावट के विरूद्ध चल रहे अभियान को और अधिक प्रभावी और परिणाममूलक बनायें। इस अभियान में ऐसी कार्रवाई करें, जिससे दोषी दण्डित तो हो ही, साथ ही इसका सकारात्मक परिणाम आमजन को दिखाई भी दे। मुख्य सचिव ने श्आपकी सरकार, आपके द्वारश् कार्यक्रम को और अधिक जनोन्मुखी बनाते हुए अभियान को आमजन के नजदीक तक ले जाने को कहा। इस कार्यक्रम के शिविर अब गाँव-गाँव लगाये जायें। मुख्य सचिव ने रबी मौसम के दौरान कृषकों की कृषि आदानों की जरूरतों का आंकलन कर उनकी माँग के अनुसार खाद-बीज सहित अन्य कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिये जिला स्तर पर कार्य-योजना बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन करने को कहा। 7 मंदसौर में बाढ़ की स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। उज्जैन संभाग के कमिश्नर श्री अजित कुमार एवं आईजी श्री राजीव गुप्ता ने मंदसौर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया उन्होंने प्रभावितों से मुलाकत की और राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली। गांधी सागर बांध में 1.24 लाख क्यूसेक पानी की आवक है और 6.52 लाख क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में 1316.04 फीट तक पानी बांध में भरा हुआ है।