Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Sep-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन के मौके पर जहां देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं बीजेपी इसे सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में खपा देने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम मोदी के सबसे पुराने साथी अमित शाह ने कुछ अलग अंदाज में बधाई दी. अमित शाह ने पीएम मोदी को दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम का प्रतीक बताया है. 2 अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में हैं. केवड़िया के पास सरदार सरोवर बांध पहुंचे पीएम मोदी ने यहां कई बड़े प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री जब यहां कैक्टस गार्डन में पहुंचे तो एक अलग नज़ारा देखने को मिला. प्रधानमंत्री को एक बास्केट दी गई, जिसमें कई तितलियां थीं. पीएम ने बास्केट खोली और हजारों तितलियों को आजाद कर दिया. 3 5वां अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव आज से शुरू होने जा रहा है. इसका आयोजन 17 से 19 सितंबर तक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) की ओर से किया जाएगा. इस महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को कामिनी ऑडिटोरियम में गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. 4 डीआरडीओ का एक मानवरहित विमान कर्नाटक में हादसे का शिकार हो गया. इस मानवरहित विमान को चित्रदुर्ग टेस्ट रेंज से उड़ाया गया था। 17 किमी. दूर एयरक्राफ्ट के सिस्टम में कुछ खराबी आ गई और वह खेतों में क्रैश हो गया. 5 कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद ए. नारायणस्वामी को जातिगत भेदभाव का शिकार होना पड़ा है. ए. नारायणस्वामी को गोलारहट्टी में घुसने की इजाजत नहीं दी गई. यह घटना कुमकूर जिले के पवागड़ा में हुई. 6 केंद्र की मोदी सरकार अब मनरेगा मजदूरों को तोहफा देने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय ग्रमीण विकास मंत्रालय मनरेगा मजदूरों को प्रशिक्षण देने का एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है. इसके तहत मनरेगा मजदूरों को स्किल्ड कारीगर बनाने के लिए 45 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. 7 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा में लगे स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप (एसपीजी) के कमांडोज को हटा लिया जाएगा. जिसके बाद, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंप दी जाएगी 8 आजम खान के समर्थन करने पर पूर्व सांसद और बीजेपी नेता जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह और सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजम खान ये समझते हैं कि उनके खिलाफ ये कार्रवाई मेरे वजह से हो रही है, लेकिन सच ये है कि उन्होंने जैसे बोया है, वैसा ही वो काट रहे हैं. 9 अमेरिका में एक खबर चल रही है कि भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया है. इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब ऑर्गेनाइजेशन ऑफ माइनॉरिटीज ऑफ इंडिया को तुलसी गबार्ड के प्रचार टीम के एक सदस्य ने ये बात कही. 10 पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू लड़की की हत्या की खबर आई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह हत्या जबरन धर्म परिवर्तन की वजह से हुई है. मृतक छात्रा का नाम नमृता चंदानी था और वह घोटकी के ही मीरपुर मथेलो की रहने वाली थी.