Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
18-Sep-2019

1 मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबले का इंतजार बुधवार (18 सितंबर) को पूरा होने जा रहा है. इस दिन दोनों टीमें मोहाली के पीसीए स्टेडियम में शाम सात बजे से आमने-सामने होंगी. 2 अगले हफ्ते शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी से पहले दिल्ली के लिए अच्छी खबर है. देश के इस घरेलू टूर्नामेंट में ऋषभ पंत , शिखर धवन और नवदीप सैनी भी खेलते दिखेंगे. ये तीनों क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू वनडे टूर्नामेंट है. 3 एक समय टीम इंडिया के लिए खेल चुके दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट के सभी फॉर्मट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने मंगलवार शाम को इसकी घोषणा की. मोंगिया टीम इंडिया में एक ऑलराउंडर के तौर पर चुने गए थे. वे बाएं हाथ के बल्लेबाजी के साथ बाएं हाथ के परंपरागत स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. 4 पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की की हत्या से बवाल मच गया है, पाकिस्तान के लरकाना इलाके में एक मेडिकल छात्रा की हत्या के बाद इस मुस्लिम देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे इस हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया में लड़की के लिए न्याय की मांग को लेकर एक ऑनलाइन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर जुड़ गए हैं. 5 इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मंगलवार को उस वक्त गहरा झटका लगा, जब एक ब्रिटिश अखबार ने उनके परिवार की पिछली जिंदगी को दुनिया के सामने लाया. 28 साल के स्टोक्स ने ब्रिटिश अखबार की उस रिपोर्ट पर गहरी आपत्ति जताई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 साल पहले उनकी मां के पूर्व पति ने स्टोक्स के सौतेले भाई और बहन की हत्या कर दी थी.