Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Sep-2019

1 दक्षिण भारतीय राज्य हिंदी को थोपना स्वीकार नहीं करेगा - रजनीकांत अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के श्एक राष्ट्र, एक भाषा नीतिश् के प्रस्ताव के खिलाफ बयान दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी दक्षिण भारतीय राज्य हिंदी को थोपना स्वीकार नहीं करेगा। 2 मोदी सरकार का बड़ा तोहफा मोदी सरकार की कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पिछले 6 साल से सरकार रेलवे कर्मचारियों को रिकॉर्ड बोनस दे रही है। इस बार भी सरकार ने फैसला किया है कि कर्मचारियों को 78 दिन का वेतन बोनस के रूप में दिया जाएगा। 3 ई-सिगरेट पर लगा बैन मोदी सरकार की बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में ई-सिगरेट पर बैन लगाने का फैसला लिया गया। बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैबिनेट बैठक में ई-सिगरेट पर भी बैन लगाने का फैसला किया है। 4 पहली बार अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन अयोध्या भूमि विवाद मामले में भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने 18 अक्टूबर की डेडलाइन तय कर दी है। रंजन गोगोई ने कहा कि दोनों पक्ष 18 अक्टूबर तक अपनी दलीलें पूरी कर लें। 5 राम माधव का सोनिया गांधी पर निशाना भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने फेसबुक पर कहा कि कश्मीर में पुलिस की कार्रवाई पर जिस प्रकार सोनिया गांधी विरोध जता रही हैं। यह ठीक वैसा ही है जैसा हैदराबाद के विलय के समय पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था। 6 चुनावी कड़वाहट भूल पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंची. इस दौरान सीएम ममता ने पीएम मोदी को मिठाई और कुर्ता दिया. साथ ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बंगाल आने का भी न्योता दिया. 7 हवा से हवा में मार करने वाली श्अस्त्रश् मिसाइल का सफल परीक्षण डीआरडीओ और एयर फोर्स ने स्वदेशी रूप से डिजाइन हवा से हवा में मार करने वाले ऑल वेदर श्अस्त्रश् मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। ओडिशा में 90 किमी की दूरी पर टारगेट पर निशाना लगाया गया। अस्त्र मिसाइल का वायु सेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 से सफल परीक्षण हुआ है। 8 सेंसेक्स 100 अंक की बढ़त के साथ 36600 के करीब शेयर बाजार में आज तेजी बनी हुई है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 36,712.99 के स्तर तक पहुंच गया। निफ्टी में 67 प्वाइंट की बढ़त दर्ज की गई। इसने 10,885.15 का उच्च स्तर छुआ। हालांकि, दोनों इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाए।