Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Sep-2019

1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सुप्रसिद्ध हास्य कवि एवं व्यंग्यकार श्री माणिक वर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री कमल नाथ ने शोक संदेश में कहा कि श्री माणिक वर्मा ने कविता एवं व्यंग्य के माध्यम से सामाजिक विसंगतियों और तंत्र की खामियों पर सटीक रचनाएँ लिखीं। 2 कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री सचिन यादव ने रतलाम जिले के अति-वृष्टि प्रभावित गावों का दौरा किया। श्री यादव ने प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनी और अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने खेतों में जाकर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। 3 उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण में सहयोग के लिये बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों से प्रारंभिक चर्चा की। श्री पटवारी ने पीपीपी मोड़ पर प्रदेश में प्रारंभ होने वाले प्रोजेक्ट, वाटर स्पोर्ट्स और अन्य खेलों में भी तकनीकी सहयोग के लिये बातचीत की। 4 बोट क्लब भोपाल को प्लास्टिक फ्री बनाया जायेगा। यहाँ पर उपयोग के लिये कपड़े के बैग दिये जायेंगे। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह और महापौर श्री आलोक शर्मा ने बोट क्लब में बैग सिलाई कियोस्क का शुभारंभ किया। उन्होंने जोनल अधिकारियों को दी जाने वाली अल्टो कार को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने स्वयं कार ड्राइव की। 5 राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्रालय में केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों की समीक्षा की। श्री राजपूत ने कहा कि राज्य शासन द्वारा नागरिकों के हित में जुर्माना राशि का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों से उचित सीमा तक जुर्माना भी वसूला जाएगा। 6 चंबल नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर से अटेर और सिंध नदी में जल स्तर बढ़ने से भिण्ड तथा लहार क्षेत्र में नदी किनारे बसे गाँवों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है। इन गाँवों में फँसे लोगों को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने भिण्ड जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये बनाये गये राहत शिविरों में भोजन, पानी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 7 स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने पन्ना में “ आपकी सरकार-आपके द्वार” शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान उन्होंने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं” रथ को रवाना किया। 8 नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने धार जिले के कुक्षी ग्रामों में सरदार सरोवर परियोजना के डूब प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामों में डूब प्रभावित परिवारों की चौपाल लगाकर समस्याएँ सुनीं। 9 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया है कि अब नगरीय निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह समयमान-वेतनमान मिलेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इससे निकायों के लगभग 70 हजार अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे। 10 प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण बड़ी-छोटी नदियों के पुल-पुलियों से पानी उतरने पर खराब हुई सड़कों को सुधारने की कार्यवाही सड़क निर्माण एजेन्सी द्वारा शुरू की जाये। सुरक्षा की दृष्टि से पुल-पुलिया को भी बारीकियों से देख लिया जाये कि वो क्षतिग्रस्त नहीं हुई हो।