Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Sep-2019

1 कर्नाटक के बेंगलुरु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी लड़ाकू विमान श्तेजसश् में उड़ान भरी. पहली बार देश के रक्षा मंत्री ने स्वदेशी लड़ाकू विमान श्तेजसश् में उड़ान भरी. राजनाथ सिंह करीब आधे घंटे तक तेजस विमान में ही रहे. 3 साल पहले ही तेजस को वायु सेना में शामिल किया गया था. 2 राममंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए आज (19 सितंबर) को रामनगरी अयोध्या में सनातन धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है. तपस्वी छावनी में इस धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है. 4 नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक फाइन कई गुना बढ़ाए जाने के विरोध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने आज (19 सितंबर) को देशभर में हड़ताल है. 5 मौसम विभाग की तरफ से मुंबई में आज (गुरुवार) से लेकर शनिवार तक भारी बारिश की आंशका जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई के साथ ही ठाणे, पालघर, रायगढ़ जै,से इलाको में भारी बारिश हो सकती है. 6 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टिकट घोषित करने में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) ने बाजी मार ली है. एनसीपी मुखिया शरद पवार ने खास रणनीति के तहत टिकट बांटा है. दो सीटों पर तो राज्य के दो राजनीतिक परिवारों के सदस्यों के बीच ही लड़ाई होने की नौबत आ गई है. 7 नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर 28 कालेजों में फंड कटौती और अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में विधायक और नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी भाग लिया. 8 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं.ममता बनर्जी ने गृहमंत्री से मिलने की इच्छा ऐसे वक्त जताई है जब सीबीआई कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ हथौड़ा चला रही है. 9 जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान को अब संयुक्त राष्ट्र से भी बड़ा झटका लगा है. संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर मुद्दे को लेकर किसी भी तरह से मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया है. 10 न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोशल मीडिया के खतरे से बचने के लिए प्रौद्योगिकी सुधार और नीतिगत बदलाव पर की गई फेसबुक की पहल का बुधवार को स्वागत किया.