Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Sep-2019

1 डाक कर्मचारी राजधानी भोपाल में गुरुवार शाम 6 बजे से प्रदर्शन करेंगे। यह शुक्रवार सुबह 6 बजे तक चलेगा। भारतीय डाक कर्मचारी, पोस्टमैन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रतिनिधि केआर शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शन भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में किया जा रहा है। यह प्रदर्शन भोपाल संभागीय डाक कार्यालय के सामने होगा। कर्मचारी पुराने पेंशन चालू करने, रिक्त पदों की पूर्ति करने जैसी मांगों को पूरा नहीं करने से नाराज हैं। 2 मध्य प्रदेश में इस बार बारिश से कई सालों के रिकॉर्ड टूट गए हैंद्य बुधवार सुबह 8.30 बजे तक मप्र में इस सीजन की 1204.1 मिमी. बरसात हो चुकी है। यह सामान्य(899.2मिमी.) के मुकाबले 34 फीसदी अधिक है। वहीं राजधानी में बुधवार शाम 5. 30 बजे तक इस सीजन की बरसात का आंकड़ा 1694.0 मिमी. तक जा पहुंचा। भो मौसम विभाग ने गुरुवार-शुक्रवार को पन्ना, सागर, छतरपुर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, होशंगाबाद, खंडवा में तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई हैद्य 3 निकाय और झाबुआ उपचुनाव से पहले प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका लगा है।भाजपा छोङ कान्ग्रेस मे गये विधायक शरद कोल फिर भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने खुद इस बात के संकेत देते हुए कहा है, कि वे भाजपा के ही है और हमेशा रहेंगें। ऐसे में कांग्रेस का एक विधायक फिर कम हो गया, हालांकि भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी अभी भी कमलनाथ के साथ नजर आ रहे हैं। 4 माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को तीसरी बार पहुंचे। उनसे करीब छह घंटे की पूछताछ हुई, जिसमें 55 सवाल पूछ गए। उन्होंने लगभग हर सवाल का टालमटोल जवाब दिया। अब उन्हें चौथे दौर की पूछताछ के लिए 23 सितंबर को बुलाया गया है। 5 अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अपने एक विवादित बयान के बाद मुश्किलों में घिर गए हैंद्य भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल को लेकर दिए कथित बयानों को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया गया हैद्य जिसके बाद इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट द्वारा 9 अक्टूबर की तारीख दे दी गई है।