1 हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव पर आज चुनाव आयोग की बैठक है. तीनों राज्यों के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. माना जा रहा है कि अक्टूबर में हरियाणा और महाराष्ट्र राज्यों में चुनाव होंगे. झारखंड में दिसंबर में चुनाव के आसार हैं. 2 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वापसी की उम्मीद करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी के पांच वरिष्ठ नेताओं को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपल ने कहा, श्ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.श् 3 किसानों-मजदूरों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में हजारों किसान सहारनपुर से दिल्ली के लिए पैदल अधिकार यात्रा कर रहे हैं. किसानों की पदयात्रा देर रात गौतमबुद्ध नगर पहुंच गई. ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर बैठे और पदयात्रा करते किसान 21 सितंबर को दिल्ली के किसान घाट पहुंचकर मोदी सरकार के सामने अपनी 12 सूत्रीय मांग रखेंगे. 4 भारतीय सेना ने फेक ट्वीटर हैंडल्स को लेकर सख्त रुख अपना लिया है. सेना फेक ट्वीटर हैंडल पर कार्रवाई करेगी. सेना ने फेक ट्वीटर हैंडल बंद करने के लिए शिकायत कर दी है. 5 केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को आईपीएस अधिकारी और कोलकाता के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी राजीव कुमार की लोकेशन का पता लगा लिया. जांच एजेंसी ने राजीव कुमार को सारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है. 6 मुंबई के कई इलाकों में शुक्रवार देर रात गैस लीक की सूचना बीएसमसी को मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इस सूचना के बाद फायर ब्रिग्रेड और बीएमसी अलर्ट में आ गए. 7 कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से हुई बदसलूकी का मुद्दा गरमा सकता है. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदर्शन कर सकती है. वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने गुरुवार को बाबुल सुप्रियो को 6 घंटे तक लगभग बंधक बनाकर रखा था. 8 जज और अदालतों की संख्या बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट में नया नियम लागू किया गया है. अब जमानत, अग्रिम जमानत और केस को ट्रांसफर करने की याचिका पर सिंगल जज की बेंच सुनवाई करेगी. अब तक सुप्रीम कोर्ट में एकल जज पीठ का प्रावधान नहीं था. 9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे पर 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में होने वाले इस कार्यक्रम को हाउडी मोदी नाम दिया गया है, जिसका काफी क्रेज है. लेकिन कार्यक्रम से पहले ह्यूस्टन में मौसम की मार पड़ी है, बीते दो दिनों से यहां इतनी बारिश हुई है कि बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. 10 संयुक्त राष्ट्र महासभा की अगले हफ्ते होने वाली हाई लेवल मीटिंग से पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान पर निशाना साधा है. अकबरुद्दीन ने कहा, श्वह अपना स्तर गिरा सकते हैं लेकिन इससे भारत का स्तर ही ऊंचा होगा.श्