1 श्रीलंका की क्रिकेट टीम अगले हफ्ते पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है. श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने आतंकी हमले के खतरे के बावजूद अपनी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी है. इस बीच श्रीलंका के बॉलिंग अटैक को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने उसके गेंदबाज अकिला धनंजय पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है. 2 क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने एक बार फिर विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. गंभीर ने कहा की कोहली इंटरनेशनल मैचों में तो अच्छी कप्तानी कर लेते हैं. लेकिन आईपीएल में उनकी कप्तानी फिर से कसौटी पर रहेगी. यह देखना होगा कि वे अगले साल आईपीएल में कैसी कप्तानी करते हैं. 3 दक्षिण अफ्रीका के काइल एबॉट ने 21वीं सदी में सबसे खतरनाक गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह अफ्रीकी गेंदबाज इन दिनों काउंटी चौंपियनशिप डिवीजन 2019 में हैंपशायर के लिए खेल रहा है. उन्होंने चौंपियनशिप में समरसेट के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट झटक लिए. 4 विराट कोहली अपने करियर में जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे उनके मुरीद भी बढ़ रहं हैं. अब उनके मुरीदों में शाहिद अफरीदी का नाम भी जुड़ गया है. इस पाकिस्तानी दिग्गज ने विराट कोहली को महान खिलाड़ी करार दिया है. आईसीसी ने भी कोहली को बधाई दी है. 5 भारत की महिला खिलाड़ी पूजा ढांडा को वर्ल्ड रेसलिंग चौम्पियनशिप में 59 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. पूजा को चीन की पेई शिनगरू ने 5-3 से मात दे ब्रॉन्ज मेडल जीतने से रोक दिया