राज्य
कांग्रेस सरकार के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलेगा। जिसके बाद अब पीएचई मंत्री का बयान सामने आय़ा है । उन्होने कहा है कि मुझे 3 साल बाद फिर से मेरा नाम इस मामले में जोड़ा गया है, जबकि सीबीआई ने मुझे इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। उन्होने कहा कि मैंने कोई गलत काम नही किया मुझे न्यायालय पंर विश्वास है । गौरतलब है कि 11 सितंबर 2007 को बैतूल जिले के एक गांव में भीड़ ने पारदियों के घर जलाकर कुछ लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने पांसे पर मामला दर्ज किया था। बाद में यह मामला भाेपाल में विशेष अदालत में भेज दिया गया था।