Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Sep-2019

1 वित्त मंत्री ने दी कंपनियों को बड़ी राहत सरकार ने अर्थव्यवस्था में आयी सुस्ती को दूर करने के लिए रोजगार सृजन एवं निजी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से कंपनी कर में कटौती करते हुये घरेलू कंपनियों को कर में 1लाख 45 हजार करोड़ रुपये की छूट देने का ऐलान किया है। वह इस कर छूट के लिए अध्यादेश लायेगी। 2 घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स 30% से घटकर 22% हुआ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए अहम घोषणाएं कीं। गोवा में जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों के जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरेलू कंपनियों और नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए अध्यादेश के जरिए कॉर्पोरेट टैक्स घटाया गया। घरेलू कंपनियां अगर अन्य कोई छूट नहीं लेती हैं तो उन्हें सिर्फ 22% टैक्स देना होगा। सरचार्ज और सेस मिलाकर प्रभावी टैक्स दर 25.17% होगी। 3 स्वामी चिन्मयानंद ने स्वीकारे आरोप चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने अपने ऊपर लगे ज्यादातर आरोपों को स्वीकार कर लिया है। केस के लिए गठित विशेष जांच दल के चीफ नवीन अरोड़ा ने कहा- स्वामी चिन्मयानंद ने बॉडी मसाज और यौन वार्तालाप समेत उन पर लगे सभी आरोपों को उन्होंने मान कर लिया है। 4 कॉर्पोरेट टैक्स घटाने पर राहुल गांधी का तंज केंद्र सरकार द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स घटाए जाने के फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। राहुल ने सरकार के इस फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में होनेवाले इवेंट 'हाउडीमोदी' से जोड़ा और कहा कि कोई भी ऐसा इवेंट या फैसला बुरी आर्थिक हालत को छिपा नहीं सकता। 5 केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का केजरीवाल को वार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई मुफ्त चीजें मुहैया कराकर चुनाव जीत सकता है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री हर चीज मुफ्त कर देते। 6 रतुल पुरी की 3 अक्टूबर तक बढ़ी हिरासत मोजर बेयर मामले में दिल्ली की एक अदालत ने रतुल पुरी की न्यायिक हिरासत को 3 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और मोजर बेयर के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी बैंक फ्रॉड के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं. 7 अयोध्या: 'माहौल बना गिराई गई बाबरी मस्जिद' अयोध्या के राम मंदिर बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्षकार के वकील ने कहा कि 1985 में न्याय बनाया गया और देश भर में कार सेवकों द्वारा आंदोलन चलाया गया और विश्व हिंदू परिषद ने आंदोलन को संगठित कर गति दी और फिर देश भर में माहौल बनाया गया 8 पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंड़ल से कोई बातचीत नहीं होगी: अकबरुद्दीन संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि न्यूयार्क और संयुक्त राष्ट्र के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे तथा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से कोई बातचीत नहीं की जाएगी। 9 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे अमित पंघाल एशियाई चैम्पियन अमित पंघाल (52 किग्रा) शुक्रवार को अंतिम चार के मुकाबले में कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर विश्व पुरूष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए। 10 कॉरपोरेट टैक्स पर छूट की घोषणा से बाजार में हाई जोश शुक्रवार को आर्थिक सुधार की ओर कदम बढ़ाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ ऐलान किए, जिससे न सिर्फ कारोबारियों के चेहरे खिले बल्कि शेयर बाजार भी उछले। वित्त मंत्री के ऐलान के साथ ही शेयर बाजार 1700 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी में तेजी हुई और रुपया मजबूत हो गया