1 प्रदेश में अति वर्षा और बाढ़ से हुए नुकसान का अध्ययन करने आये केन्द्रीय अध्ययन दल ने मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से भेंट की और उन्हें नुकसान की स्थिति की जानकारी दी। अध्ययन दल अगले हफ्ते तक नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर लेगा । राज्य की ओर से सहायता के लिये मेमोरेंडम मिलने के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार होगी । 2 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि देश आज भयानक मंदी के दौर से गुजर रहा है और हमारे देश में होने वाले सभी निवेश बंद हो गये हैं। जीडीपी सबसे निचले स्तर पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब केन्द्र की मोदी सरकार की अनुभवहीनता और गलत आर्थिक नीतियों का परिणाम है। श्री नाथ आज मानस भवन में आर्थिक मंदी पर कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष और पीसीसी डेलीगेट के साथ चर्चा चिंतन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 3 जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने अति-वृष्टि प्रभावित पंचशील नगर, राहुल नगर और अंबेडकर नगर जाकर जल-भराव की स्थिति और जल-निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। स्थानीय रहवासियों की शिकायतों और समस्याओं को भी सुना तथा उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। 4 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 21 सितम्बर को जबलपुर के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने आज अस्पताल और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री विनय सक्सेना और संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा भी मौजूद थे। 5 सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में सहकारी समितियों के कर्ज माफी से शेष बचे साढ़े चार लाख किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। इन किसानों पर 430 करोड़ की ऋण राशि शेष है। डॉ. गोविंद सिंह आज वल्लभ भवन में सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। 6 कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव शुक्रवार को अपने भ्रमण के दूसरे दिन भी इंदौर संभाग के खरगोन जिले के कसरावद, गोंगावॉ और भीकनगांव जनपदों में अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों के अवलोकन के लिए पहुंचे। कृषि मंत्री श्री यादव ने मौके पर उपस्थित एसडीएम, तहसीलदार, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग और बैंकर्स को निर्देश दिए कि जिस तरह वे खेत-खेत पहुंचकर अवलोकन कर रहे है, ऐसे ही सर्वे करने वाली टीम भी खेत-खेत जाकर सर्वें कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करें। 7 उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी लंदन में फ्रेन्डस ऑफ एमपी कार्यक्रम में शामिल हुए। लंदन के डिप्टी मेयर श्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में श्री पटवारी ने प्रदेश में आईटी डेव्हलपमेंट, शिक्षा, रोजगार और पर्यटन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। 8 उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि हिन्दुस्तान संभावनाओं का देश है और ह्रदय-स्थल मध्यप्रदेश में शिक्षा एवं खेल क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं। श्री पटवारी लंदन में ब्रिटिश पार्लियामेन्ट में 'एक्सप्लोरिंग कोलेबरेशन इन एजुकेशन एण्ड यूथ वेलफेयर एण्ड स्पोर्ट्स बिटवीन द यू के एण्ड इंडिया (म.प्र.)' पर विचार व्यक्त कर रहे थे। मंत्री श्री पटवारी ने जानकारी दी कि जल्द ही इंदौर में कौशल और खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी। 9 मध्यप्रदेश ने हस्तशिल्प विकास के लिये छत्तीसगढ़ के साथ एम.ओ.यू. (करारनामा) साइन किया है। रायपुर में आज बायर-सेलर मीट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में मध्यप्रदेश के हाथकरघा आयुक्त श्री राजीव शर्मा और छत्तीसगढ़ हस्त-शिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री हेमंत पहारे ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये। एम.ओ.यू. के अनुसार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के हस्त-शिल्पियों और बुनकरों के उत्पादों की बिक्री में शासन स्तर पर सहयोग किया जायेगा।