Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Sep-2019

1 महाराष्ट्र और हरियाणा में आज चुनावी बिगुल बज सकता है. दोपहर राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है, जिसमें इन तारीखों का ऐलान हो सकता है. इस साल महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन आज महाराष्ट्र-हरियाणा की तारीखों का ही ऐलान हो सकता है. 2 किसानों-मजदूरों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में हजारों किसान आज नोएडा से दिल्ली की कूच कर दिया. हजारों की संख्या ये किसान अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मोदी सरकार के सामने रखने के लिए सहारनपुर से पैदल यात्रा करते हुए आ रहे हैं. 3 बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍वामी चिन्‍मयानंद की जेल में पहली रात सामान्‍य कैदी की तरह बीती. चिन्‍मयानंद को अन्‍य कैदियों की तरह ही सामान्‍य बैरक में रखा गया था. उन पर लॉ छात्रा की ओर से लगाए गए यौन उत्‍पीड़न के आरोप में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था 4 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच शिवसेना राममंदिर समेत हिंदुत्व जैसे मुद्दों को लेकर मुखर हो गई है. इसको लेकर शिवसेना अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी पर भी निशाना साधने में पीछे नहीं हट रही है. शिवसेना के मुखपत्र श्सामनाश् ने शनिवार के अंक के संपादकीय में बीजेपी नेताओं के बड़बोलेपन की आलोचना की है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफों के पुल बांधे हैं. 5 हर्षिल में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सेना के अधिकारियों से सीमा सुरक्षा की जानकारी ली। पाकिस्तान की ओर से बार-बार हमले की धमकी देने के सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा कि हम पाकिस्तान को जवाब दे चुके हैं और आगे भी जवाब दिया जाएगा। उत्तरकाशी जिले की सड़कों की मौजूदा स्थिति पर सेना प्रमुख ने संतुष्टि जाहिर की। 6 कॉरपोरेट टैक्स में छूट को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार की खिंचाई की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार नौकरी पेशा लोगों और मध्यम वर्ग पर 33 फीसदी टैक्स लगाती है जबकि बड़ी कंपनियों से 22 फीसदी टैक्स ही लिया जाता है. इससे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी को अन्नदाता नहीं, केवल धनदाताओं के हितों की चिंता है. 7 हिंदुस्तान को आखिरकार उसका पहला राफेल लड़ाकू विमान मिल गया है. शुक्रवार को भारतीय वायुसेना को पहला राफेल फाइटर जेट फ्रांस ने सौंपा. उप वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी ने लगभग एक घंटे तक विमान में उड़ान भरी. 8 उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना की पुष्टि करते हुए राज्य के महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि शराब पीने के बाद कई लोगों की तबीयत खराब होने की खबरें शुक्रवार को दिन के वक्त आनी शुरू हुई थीं. 9 अमेरिका के एक सप्ताह के दौरे के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (छंतमदकतं डवकप) रवाना हो गए हैं. वह शनिवार दोपहर 11 बजकर 5 मिनट पर ह्यूस्टन पहुंच . पीएम मोदी इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे. 10 सऊदी अरब के तेल ठिकानों पर ड्रोन हमले के बाद अमेरिका एक्शन में है. हमले के लिए ईरान को कसूरवार ठहरा चुके अमेरिका ने अब ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, साथ ही उस इलाके में सेना की तैनाती को भी मंजूरी दे दी गई है