Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
21-Sep-2019

1 देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने जीरो बैलेंस खातों को लेकर अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. एसबीआई ने अब इस तरह के खातों पर दी जाने वाली सुविधाओं को और बढ़ा दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक, एसबीआई ने बदलाव किए हैं. 2 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भुगतान के लिए मोबाइल एप पीओएस, यूपीआई, एटीएम और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने पेमेंट फेल होने के मामलों पर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. आरबीआई की नई घोषणा के मुताबिक अब ट्रांजेक्शन फेल होने पर तय समय में ग्राहक को रकम वापसी जरूरी कर दी गई है. 3 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के तरफ से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करने के फैसले की उद्योग जगत से लेकर सभी जगह तारीफ हो रही है. शेयर बाजार ने भी उनके इस फैसले को जमकर सराहा है और सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. फाइनेंस मिनिस्टर की तरफ से की गई घोषणा की प्रधानमंत्री मोदी ने प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया श्कॉपोरेट टैक्स घटाना ऐतिहासिक निर्णय है, इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा 4 मध्य प्रदेश की पन्ना खदान के 24 हजार कैरेट हीरों की नीलामी 28 सितंबर को ऑनलाइन की जाएगी. हीरा उद्यमी 24 से 27 सितंबर के दौरान इसे देख सकेंगे. सूरत के इच्छापोर इलाके में स्थित जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क के इंटरनेशनल डायट्रेड सेंटर में आयोजित हीरों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. 5 जीएसटी काउंसिल की बैठक में होटल किराये में जीएसटी दरों को घटा दिया गया है. इससे अब लोगों को कम दाम पर होटल रूम मिल सकेंगे. अब एक हजार रुपये से 7500 रुपये तक के होटल किराये पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा. इसके अलावा 7500 रुपये से ज्यादा के होटल किराये पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा.