Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Sep-2019

बढ़ती महंगाई के इस दौर में मध्य प्रदेश की सरकार ने जनता को करारा झटका दिया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल और शराब पर 5% अतिरिक्त वैट टैक्स लगाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में पेट्रोल पर 28% ,डीजल पर 18% और शराब पर 5% टैक्स लगता है जो अब बढ़कर पेट्रोल पर 33%, डीजल पर 23% और शराब पर 10% होगा। प्रदेश में जो पेट्रोल कल तक 78 रु 14 पैसे में मिल रहा था वह अब 81 रुपए 54 पैसे मिल रहा है वहीं डीजल 72रुपए 82 पैसे पर मिल रहा है । इससे सीधे तौर पर जनता की जेब पर भार है लेकिन सरकार को उम्मीद है कि उसके खजाने में इस टैक्स से 3000 करोड़ रुपए की आय अतिरिक्त आएगी। सरकार का यह निर्णय आज आधी रात से लागू हो जाएगा । बीजेपी ने सरकार के इस निर्णय का यह कहकर विरोध किया है कि एक और तो राज्य सरकार महंगाई और आर्थिक मंदी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की बात कह रही है और दूसरी ओर जनता पर मनमाने टैक्स लादे जा रहे हैं जो आर्थिक रूप से जनता की कमर तोड़ देंगे।