चुनाव आयोग ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दोनों राज्यों में एक चरण में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी। नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट के लिए भी 21 को मतदान और 24 को रिजल्ट आएंगे। राजधानी भोपाल में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने इसकी जानकारी दी । उन्होने कहाकि चुनाव के घोषणा के साथ ही झाबुआ में आचार संहिता लागू हो गई है। गौरतलब है कि झाबुआ विधानसभा सीट भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर के पद से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई है। गुमान ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। उन्हें विधायक या सांसद में से एक पद पर इस्तीफा देना था।