Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Sep-2019

1 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल कालोकार्पण किया इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो, ऊर्जा एवं प्रभारी मंत्री जबलपुर प्रियव्रत सिंह , वित्त मंत्री तरुण भनोट , सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरियाऔर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर सीएम नाथ ने कहा कि मप्र को आधुनिक तकनीक से जोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अब प्रदेश में कैमरे की राजनीति नही होगी। ये विकृत मानसिकता वालों का काम है इसे हम रोक कर रहेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा अतिवृष्टि पर बेवजह चिल्ला रही है हमने कहा कि केंद्र में जाकर धरना दो वह से प्रदेश के किसानों के लिए राहत लेकर आएं। 2 मेडिकल में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ तरंग आडोटोरियम पहुँचे जहाँ वो नगर निगम और सीआईआई के साथ हुए एमओयू के कार्यक्रम में उपास्थित रहे।इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रियवृत,वित्त मंत्री तरुण भनोत,सामजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि ये एक नया उदाहरण है की सीएम कमलनाथ एमपी की तस्वीर और तकदीर दोनो ही बदलना चाहते है क्योकि अभी तक जो राज्य हमे बीमारू मिला था उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।प्रभारी मंत्री प्रियवृत सिंह की माने तो हमारी सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मॉडल कैरियर सेंटर की शुरुआत कर रही है। उन्होने उदबोधन में कहा कि सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में ये अनूठा प्रयास भी है जो कि कमलनाथ का विजन भी है। 3 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करने जबलपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री जब पुलिस लाइन से मेडिकल परिसर स्थित सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन करने जा रहे थे उसी दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए। जिसके बाद पुलिस ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। 4 उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक विनय सक्सेना के कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री कमलनाथ को आज करना था पर उससे पहले ही भाजपा पार्षद अपने विरोध की तैयारी कर चुके थे। पार्षद श्रीराम शुक्ला के नेतृत्व में आज सैकड़ो भाजपाई विधायक विनय सक्सेना के कार्यालय का घेराव करने दमोह नाका से निकले पर रास्ते मे ही पुलिस ने उन्हें रोकते हुए गिरफ्तार कर लिया। राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सरकार नगर निगम का कांग्रेसीकरण कर रही है।जो काम भाजपा सरकार के शासनकाल में हुए है उन्हें अपना बताकर श्रेय लूटने का प्रयास कर रही है।