Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Sep-2019

1 स्वच्छता ही सेवा के तहत शनिवार को नगर निगम की टीम ने शहर के फल बाजार मैं स्वच्छता अभियान चलाया यहां श्रमदान कर साफ सफाई की गई इस मौके पर निगम की इस पहल को जमकर सराहना मिली नगर निगम के संजय पाठक ने बताया कि स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे 2 रेलवे विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान के छठवें दिन उमरानाला रेलवे स्टेशन में हेल्थ चेकअप किया गया। इसी के अंतर्गत जल परीक्षण और साफ सफाई कर पौधरोपण किया गया। इस अभियान में फूड सेफ्टी अधिकारी एचपी गुप्ता, डॉ यतीन्द्र डे, उमरानाला के रेलवे अधिकारियों समेत समस्त मेडिकल स्टॉफ एवं उनके परिवार का भी सक्रिय योगदान रहा। बता दें कि रेलवे विभाग 16 सितबंर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है इसी के अंतर्गत अलग अलग दिनों में स्वच्छता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रेलवे विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान के छठवें दिन उमरानाला रेलवे स्टेशन में हेल्थ चेकअप किया गया। इसी के अंतर्गत जल परीक्षण और साफ सफाई कर पौधरोपण किया गया। इस अभियान में फूड सेफ्टी अधिकारी एचपी गुप्ता, डॉ यतीन्द्र डे, उमरानाला के रेलवे अधिकारियों समेत समस्त मेडिकल स्टॉफ एवं उनके परिवार का भी सक्रिय योगदान रहा। बता दें कि रेलवे विभाग 16 सितबंर से ३० सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है इसी के अंतर्गत अलग अलग दिनों में स्वच्छता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 3 शराब के अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत शनिवार को कोयलांचल के चांदामेटा थाना अंतर्गत पुलिस ने भारी मात्रा में 441 लीटर शराब जब्त की है।पकड़ी गई शराब की कीमत 3लाख रुपए बताई जा रही है।।परासिया sdop डॉ अरविंद सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार से शराब तस्करी हो रही है सूचना मिलते ही चारोत्तरफ से घेराबन्दी की गई जिसमें 3शराब तस्कर ,जगदीशइवनाती ,पुरुषोत्तम और शेख इमरान को शराब तस्करी मामले में पकड़ा गया है।इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। 4 बंद हो जाता है सिगनल तो भूल जाते हैं लोग यातायात के नियम। और यह सब होता है यातायात थाने के सामने ही। पिछले दिनों सिगनल बंद होने के बावजूद यहां ट्रैफिक पुलिस भी मोजूद नहीं थी जिसके बाद यातयात का हाल बेहाल हो गया। जी हां शहर में यातायात नियमों के पालन के लिए सिगनल का सुचारू रूप से चलते रहना जरूरी है। नहीं तो चौराहे में कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। शहर में प्रमुख रूप से सत्कार तिराहा, जेल तिराहा और यातायात चौराहे में सिगनल लगे हुए हैं। इनमें से एक भी सिगनल बंद हो जाए तो निकलने वाले लोगों को सब्र नहीं रहता। कोई भी कहीं से निकलने का प्रयास करता रहता है। 5 जिले में मौसम परिवर्तन के साथ बीमारियों ने भी तेजी से पैर पसार लिए है।आलम ये है शहर के निजी एवम सरकारी अस्पतालों में मरीजो की भरमार है। मरीजो की बढ़ती संख्या के कारण सबसे ज्यादा हालात मेडिकल कालेजअस्पताल के खराब है यहा क्षमता से अधिक मरीज आजाने से अस्पताल में। बिस्तर कम पड़गए इसके कारण मरीजो को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है।