Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Sep-2019

1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में उच्च-स्तरीय सुविधाएँ विकसित की जाएंगी जिससे प्रदेश के लोगों को बाहर से अस्पतालों में इलाज के लिए न जाना पड़ेगा। श्री नाथ आज जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज परिसर में 150 करोड़ की लागत के 220 बिस्तरीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा विजय लक्ष्मी साधौ , वित्त मंत्री तरुण भनोट और जबलपुर जिला प्रभारी श्री प्रियव्रत सिंह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 42 करोड़ 16 लाख की लागत के कार्यों का भी भूमि-पूजन किया। 2 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि महिलाओं के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए सरकार वचनबद्ध हैं। महिलाएँ, परिवार और समाज के निर्माण के साथ ही नियोजित विकास करने में भी सक्षम है। जरूरत है कि हम उन्हें अवसर उपलब्ध करवाये जिससे वे अपना कौशल दिखा सकें। श्री नाथ आज जबलपुर में महिला-बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण आहार प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे थे। इसका आयोजन राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर किया गया। 3 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जबलपुर में मॉडल कैरियर सेंटर का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा है कि हर व्यक्ति प्रतिभाशाली नहीं होता लेकिन उसमें एक हुनर होता है और उस हुनर में अगर हम उसे प्रशिक्षित कर दें, तो उसका भविष्य बेहतर बन जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश में बेरोजगारी खत्म करने के लिए कौशल उन्नयन और तकनीकी ज्ञान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। 4 जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज सुबह 5 नंबर मार्केट, शिवाजी नगर में विश्व सफाई दिवस पर स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, नागरिकों और नगर निगम के सफाई दल के साथ सफाई की स श्री शर्मा ने नागरिकों को सफाई और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई स पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान , एडीशनल कमिश्नर नगर निगम श्री मयंक वर्मा और बड़ी संख्या मेँ नागरिक मौज़ूद थेस 5 किसान-कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव लगातार तीसरे दिन खरगोन जिले के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे। उन्होंने किसानों से चर्चा में कहा कि राज्य सरकार किसानों की तकलीफ को समझ रही है। हर हाल में किसानों को मुआवजा और राहत राशि दी जाएगी। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से भी 11 हजार करोड़ रूपए के पैकेज की मांग की है। 6 जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने संत हिरदाराम जन्मोत्सव पर हिरदाराम नगर स्थित संत जी की कुटिया में ब्रह्मलीन संतजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। मंत्री श्री शर्मा श्राद्ध पक्ष पर गुफा मंदिर में संतों के साथ भोज में भी सम्मिलित हुए। 7 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे बैतूल में विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए । उन्होने कहाकि शिक्षक विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति आत्मीय लगाव पैदा करें। ऐसा कर वे विद्यार्थियों की तकदीर एवं तस्वीर बदल सकते हैं। 8 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने राघौगढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बंदरगढ़ा में श्आपकी सरकार-आपके द्वारश् शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण जनता की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से श्आपकी सरकार-आपके द्वारश् शिविर के माध्यम से सरकार जनता के दरवाजे तक पहुँच रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का उनके नजदीक पहुँचकर निराकरण करना और शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। 9 स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने हेल्थ एण्ड वेलनेस के तहत् असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग के लिये ष्निरोगी कायाष् अभियान का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रातीबड़ में शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि हेल्‍थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम में उप और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में असंचारी रोगों की जाँच और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। खान-पान और योग संबंधी जीवन-शैली पर परामर्श की सुविधा भी दी जा रही है। 10 झाबुआ विधानसभा उप चुनाव 2019 की घोषणा के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री वी. एल. कांता राव ने उप चुनाव से संबंधित जानकारियां दी। उन्होने कहा कि झाबुआ विधानसभा उप चुनाव- 2019 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 अक्टूबर 2019 को मतदान और 24 अक्टूबर 2019 को मतगणना होगी।