Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Sep-2019

1 मध्य प्रदेश में लम्बे समय से टल रहा नए पीसीसी चीफ का फैसला एक बार फिर झाबुआ उपचुनाव की तारिख का एलान होने से टलता नजर आ रहा हैद्य वहीं उपचुनाव के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष के लिए अन्य नेताओं के अलावा मीनाक्षी नटराजन का नाम भी तेजी से चर्चा में आया हैद्य आम सहमति न बन पाने से अब तक फैसला होने में देरी होती रही है, पीसीसी अध्यक्ष को लेकर चल रही कवायद अब नए सिरे से शुरू हुई है। 2 झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो 30 सितंबर तक चलेगा। एक अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन अक्टूबर को तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 3 मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अंदरखाने गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैद्य अनुशानहीनता पर कड़ी चेतावनी देने के बावजूद गुटबाजी खुलकर सामने आ रही हैद्य ग्वालियर में जिले के प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार के सामने आज हंगामा हो गया। वे कांग्रेस कार्यालय में बैठक लेने गए थे। बताया जा रहा है कि एक कार्यकर्ता द्वारा दूसरे कार्यकर्ता को भाजपा का दलाल कहने पर हंगामा हो गया। हंगामे के चलते प्रभारी मंत्री बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए। 4 मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश पर भले ही ब्रेक लगा हो लेकिन राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में रूककर बारिश का दौर जारी है। वहीं अब एक बार फिर मौसम बदल गया हैद्य अरब सागर में बने सिस्टम से प्रदेश में नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आ रही हैद्य मौसम विभाग ने एक बार फिर यलो अलर्ट जारी किया है, अगले 24 घंटों में 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना हैद्य 5 आसपास के जिलों में बारिश के कारण सिंध नदी एक बार फिर उफान पर है। देहरदा ईसागढ़ मार्ग पर बने पचावली पुल के ऊपर करीब डेढ़ फीट पानी चल रहा है। मड़ीखेड़ा डैम के 8 गेट रविवार को खोलने पड़े। सितंबर में तीसरी बार डैम के 8 गेट खोले गए हैं।सिंध के उफान के चलते गोरा टीला और वीरा सुनाज सहित खोड़ का रास्ता बंद हो गया है।