1 शाह ने कहा- 2021 की जनगणना मोबाइल ऐप से होगी देश की जनगणना के 140 साल के इतिहास में पहली बार मोबाइल ऐप से आंकड़े जुटाए जाएंगे। करीब 33 लाख जनगणना कर्मचारी घर-घर जाकर जानकारी लेंगे। सोमवार को जनगणना भवन के शिलान्यास के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में पहली बार 2021 की जनगणना डिजिटल तरीके से होगी। 2 बालाकोट में आतंकी शिविर फिर सक्रिय हुए भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के करीब 6 महीने बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के शिविर फिर सक्रिय हो गए हैं। जैश-ए-मोहम्मद समेत अन्य आतंकी संगठनों ने दहशतगर्दों को यहां ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है। करीब 500 आतंकी कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार हैं। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। 3 पहली बार प्रेसिडेंशियल सील की जगह भारत-यूएस की दोस्ती का झंडा अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम के इस साझा कार्यक्रम की एक खासियत चर्चा में है। कार्यक्रम में ट्रम्प के भाषण मंच पर प्रेसिडेंशियल सील की जगह भारत-अमेरिका की दोस्ती का झंडा लगा हुआ था। अमेरिकी प्रशासन ने पहली बार राष्ट्रपति के भाषण मंच पर लगाए जाने वाले प्रतीक में बदलाव किया है। 4 एनआरसी को लेकर भाजपा भय पैदा कर रही है- ममता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर भाजपा पर लोगों में भय फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसी भय के कारण राज्य के छह लोगों की जान चली गई। मैं इसे बंगाल में कभी भी लागू नहीं होने दूंगी। 5 निजी लाभ के लिए वित्त मंत्रालय का इस्तेमाल नहीं किया- चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व वित्त पी. चिंदबरम की जमानत याचिका पर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। चिदंबरम ने कोर्ट में इस बात से इनकार किया कि उन्होंने निजी लाभ के लिए वित्त मंत्रालय का इस्तेमाल किया है। 6 यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ी यौन शोषण के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद की सोमवार को शाहजहांपुर जेल में तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उसे केजीएमसी लखनऊ रेफर किया है। 20 सितंबर को हुई गिरफ्तारी से पहले भी उसकी तबीयत बिगड़ी थी। 7 इमरान खान से मिलेंगे ट्रंप, कश्मीर पर हो सकती है बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार रात को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. 8 खुलेंगे घाटी में बंद पड़े 50 हजार स्कूल-कॉलेज और मंदिर केंद्र सरकार आने वाले समय में कश्मीर में बंद पड़े 50 हजार मंदिरों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है। सरकार ने इसके लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है। 9 178 साल पुराना ट्रैवल ग्रुप थॉमस कुक दिवालिया ब्रिटेन के ट्रैवल ग्रुप थॉमस कुक ने रविवार को दिवालिया होने का ऐलान कर दिया। 178 साल पुराने थॉमस कुक पर 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। संचालन जारी रखने के लिए 20 करोड़ पाउंड की तत्काल जरूरत थी। 10 सेंसेक्स 2 कारोबारी दिनों में 2996 अंक चढ़ा, शेयर बाजार में शुक्रवार की तेजी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स 1,075.41 अंक की बढ़त के साथ 39,090.03 पर बंद हुआ। यह 17 जुलाई के बाद सबसे उच्च क्लोजिंग स्तर है। निफ्टी की क्लोजिंग 329 अंक ऊपर 11,603.40 पर हुई।