1 जन अभियान परिषद बंद होगी या इसे नया स्वरूप दिया जाएगा, इसका फैसला मंगलवार को हो सकता है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में परिषद की गवर्निंग बॉडी की बैठक होगी। इसमें परिषद की भूमिका और अब तक हुई अनियमितताओं की जांच को लेकर भी रणनीति तय हो सकती है। योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री तरुण भनोत महालेखाकर से जांच कराकर मामला राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) को सौंपने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को दे चुके हैं। 2 मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में आखिकार इंदौर नगर निगम के इंजीनियर पर गाज गिर गई। ब्लेकमेलर महिलाओं के खिलाफ शिकायत करने वाले इंजीनियर हरभजन सिंह को महापौर मालिनी गौड़ के निर्देश के बाद निलंबित कर दिया गया है। वहीं, सरकार ने इस मामले की तह तक जाने के लिए एक एसआईटी बनाई है। जो पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी। इसके प्रमुख आईजी सीआईडी डी. श्रीनिवास वर्मा होंगे। 3 बाढ़ से प्रभावित मंदसौर, नीमच जिलों में सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर कहा कि मैंने देखा है कि खेत पानी में डूबे हैं, अब जो दिख रहा है उसके सर्वे की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि 15 अक्टूबर तक प्रभावितों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में मकान बनाने के लिए 1 लाख और नगरीय में 2.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने खराब फसलों के लिए 16 हजार से लेकर 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा या राहत राशि देने की घोषणा की। 4 झाबुआ उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही राजनैतिक पार्टियों के दिलों की धड़कने तेज हो गई है, वही उम्मीदवारों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।सोमवार से नामांकन भरने का सिलसिला भी शुरु हो गया है जो तीस सितंबर तक चलने वाला है।नाम वापसी की अंतिम तारीख तीन अक्टूबर तक है।लेकिन अबतक कांग्रेस -बीजेपी में उम्मीदवार का नाम तय नही हो पाया है संभावना जताई जा रही है कि आज-कल में कांग्रेस उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है, ताकी प्रचार का पूरा समय मिल सके। 5 टीकमगढ़, छतरपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है। बान सुजारा और माताटीला बांध से पानी छोड़े जाने से धसान नदी, बेतवा और जामनी नदी उफान पर हैं। इसके चलते छतरपुरटीकमगढ़ मार्ग भी घंटो तक बंद रहा। बल्देवगढ़ के पास नदी में मछली पकड़ने गए तीन युवक बाढ़ में फंस गए, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया।