Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Sep-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने निवास पर सहकारिता विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उद्यानिकी क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सहकारिता की भूमिका को और ज्यादा प्रभावी बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में उद्यानिकी क्षेत्र प्राथमिकता का क्षेत्र होगा। इस पर अभी से ध्यान देना जरूरी है। बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह उपस्थित थे। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर डेंगू बुखार के मच्छरों से बचाव का संदेश देने जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने कहा कि डेंगू से बचाव बहुत जरूरी है। इसके लिये लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर जागरूकता का परिचय देंगे। सामान्य प्रशासन एवं भोपाल जिला प्रभारी मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने राजधानी भोपाल में दुर्गा उत्सव के परिप्रेक्ष्य में मूर्ति विसर्जन स्थल कमलापति और प्रेमपुरा घाट मेँ की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मंत्री डॉ. सिंह ने अधिकारियों को घाटों पर पारम्परिक ढंग से मूर्तियों के शांतिपूर्ण और सुरक्षित विसर्जन के लिये प्लेफार्म आदि निर्माण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए l सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से आग्रह किया है 'स्वच्छता अभियान' में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आईकॉन ''चश्मे'' का शौचालयों, गंदगी वाले स्थानों, कूड़ेदानों आदि पर प्रदर्शन को पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाये। डॉ.सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि गंदगी वाले स्थानों पर इस आईकॉन का प्रदर्शन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गरिमा और सम्मान के खिलाफ है। वन मंत्री उमंग सिंघार ने प्रभार के ग्वालियर जिले में जिला योजना समिति की बैठक में विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा की विकास से संबंधित विभिन्न योजनाएँ और प्रोजेक्ट यदि किसी कारण से लंबित हैं, तो उसकी जानकारी संबंधित सांसद और विधायक को भी दें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने बैतूल जिले के ग्राम दुनावा में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र वितरित किये। इसके साथ ही कार्यक्रम में हितग्राहियों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किये गए ल महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने ग्वालियर के मुरार क्षेत्र के सोसा बडागांव में ऑगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन को चख कर क्वालिटी भी चेक की। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने राजधानी भोपाल के वार्ड-31 में मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी में हितग्राहियों को अधिकार-पत्र वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित किया l प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का राज्य स्तरीय पर्यावरण पुरस्कार समारोह राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगों, खदानों और नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद को पुरस्कार प्रदान किये । राज्य शासन ने पत्रकारों द्वारा बीमा योजना में आवेदन करने के लिये निर्धारित की गयी 25 सितंबर की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 27 सितंबर कर दिया है। पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा समूह योजना का लाभ लेने के लिए मध्यप्रदेश के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामेन अब 27 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे।