Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Sep-2019

1 केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विवादास्पद बयान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को एक विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा, “जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ स्वीकार नहीं कर सकते, वे खुद को भारतीय नहीं कह सकते।” इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मोदी को फादर ऑफ इंडिया बताया था। 2 बालाकोट में आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए सेना तैयार -रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारीतय सेना एक बार फिर बालाकोट में आतंकी कैंप को ध्वस्त करने के लिए तैयार है। 3चुनाव से पहले बुरे फंसे पवार, हुई एफआईआर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री शरद पवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शरद पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बैख घोटाले में एफआईआर की है। शरद पवार के साथ ही ईडी ने उनके भतीजे अजित पवार, आनंद राव, जयंत पाटिल के खिलाफ केस दर्ज किया है। 4 चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की जमानत अर्जी खारिज पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता लॉ स्टूडेंट को कोर्ट से झटका लगा है. शाहजहांपुर की कोर्ट ने लॉ स्टूडेंट की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. बता दें कि चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय छात्रा को रंगदारी मांगने के मामले में बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया था. 5 भारत-श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज की घोषणा बीसीसीआई ने बुधवार को अगले साल जनवरी में भारत-श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज की घोषणा की। बीसीसीआई ने बताया कि श्रीलंकाई टीम अगले साल 5 जवनरी से 10 जनवरी के बीच तीन मैच खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। 6 शेयर बाजार में गिरावट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को गिरावट के साथ खुला। शुरुआती सेशन में सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 38,793 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर में गिरावट का दौर रहा। वहीं निफ्टी 92 अंकों की गिरावट के साथ 11,495 पर कारोबार कर रहा है।