मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि, नगर निगम के महापौर समेत नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के जरिये ही होगा| मंत्रायल में हुई कैबिनेट की अहम् बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है| उन्होने बताया कि पत्रकार बीमा प्रीमियम में पत्रकारों के लिये पिछले वर्ष के बराबर प्रीमियम रहेगा, बढ़ा हुआ प्रीमियम पत्रकारों को नहीँ देना होगा| बैठक में खनिज पदार्थों पर परिवहन अनुज्ञा पत्र के शुल्क में वृद्धि की गई है| वहीं उद्योगों को सस्ती बिजली देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है| इसके अलावा इंदौर-महू-मनमाड़ रेल लाइन बिछाने के लिए अब सरकार भी अंशदान देगी। वहीं उन्होने बताया कि मोटर परिवहन एक्ट में हेलमेट, बीमा और दूसरे कागजो के चलते जो जुर्माना बढ़ाया गया है, उस पर विचार के बाद ही उसे लागू किया जायेगा