Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Sep-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से आज मुलाकात करेंगे. दोनों देशों की यह बैठक इसलिए अहम हैं क्योंकि मौजूदा दौर में अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के अपने चरम पर बना हुआ है. 2 महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का गुरुवार (26 सितंबर) को ऐलान हो सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि आज (26 सितंबर) को दिल्ली में अहम बैठक हो सकती है 3 महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. इलाके में बारिश इतनी भीषण हुई की बारिश का पानी अपने साथ गाड़ियों तक को बहा ले गया. 4 अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 32वें दिन की सुनवाई आज होगी. आज भी पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की वकील मीनाक्षी अरोड़ा की ओर से बहस जारी रहेगी. 5 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फॉरेन रिलेशंस काउंसिल (सीएफआर) के प्रोग्राम में पाकिस्‍तान पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया के कई हिस्‍सों में आतंकवाद है लेकिन कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां कोई देश सोच-समझकर और जानबूझकर पड़ोसी के खिलाफ बड़े उद्योग के रूप में आतंकवाद का इस्‍तेमाल करता हो. 6 भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं, जिसके चलते उनके उत्तराधिकारी यानी नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. नए सेनाध्यक्ष की रेस में लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी सबसे आगे चल रहे हैं. 7 भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान 2022 में रवाना होगा. लेकिन, दो साल पहले ह्यूमन स्पेस मिशन की तैयारी करने वाले संयुक्त अरब अमीरात ने अपना पहला एस्ट्रोनॉट अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए भेज दिया है. 8 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए गए अब 50 दिन से अधिक हो गया है. घाटी में कुछ पाबंदियों के बीच सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं. इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल एक बार फिर श्रीनगर पहुंचे हैं, यहां वह स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा का जायजा लेंगे. 9 टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जमात-उद-दावा के सरगना और मुंबई हमलों के मास्टरमांइड हाफिज सईद को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद से मामूली रियायत दी गई है. हाफिज सईद को घरवालों के खर्च के लिए और परिवार पालने के लिए बैंक अकाउंट के इस्तेमाल की इजाजत दी है. 10 फोन टैपिंग केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी शुरू कर दी है. सीबीआई ने बेंगलुरु के पूर्व कमिश्नर आलोक कुमार के सरकारी आवास पर छापा मारा है. इस समय आलोक कुमार, कर्नाटक रिजर्व पुलिस के एडीजीपी पद पर तैनात हैं