Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
26-Sep-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क में अमेरिकी कारोबारियों से मुलाकात की. पीएम मोदी और शीर्ष वैश्विक कंपनियों के 42 सीईओ के बीच हुई मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के प्रमुख कारोबारियों को देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. पीएम ने कहा कि उनकी तकनीक और भारत की प्रतिभा मिलकर दुनिया को बदल सकते हैं और वैश्विक आर्थिक विकास को गति दे सकते हैं. 2 पीएनबी के 13,500 करोड़ के घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता धीरे-धीरे साफ हो आ रहा है. एंटीगुआ और बारबूडा के पीएम गेस्टन ब्राउन ने कहा है पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को श्धोखेबाजश् बताया है. एसबीआई की तरफ से 1 अक्टूबर से कुछ सर्विस चार्ज में बदलाव किए जा रहे हैं. इन बदलावों का असर एसबीआई के देशभर में मौजूद सभी 32 करोड़ खाताधारकों पर पड़ेगा. इन बदलावों के तहत बैंक की तरफ से मंथली एवरेज बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर पेनाल्टी में 80 प्रतिशत तक की कमी आ जाएगी. 4 प्याज अब ज्यादा दिनों तक नहीं रुलाएगा क्योंकि काबुल ने भारत से दोस्ती निभाते हुए देश में प्याज भेजना शुरू कर दिया है. देश की पश्चिमी सीमा से लगे सूबे पंजाब के विभिन्न शहरों में पिछले कुछ दिनों से अफगानी प्याज बिकने लगा है. व्यापारिक सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते देश में प्याज आने लगा है. 5 सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 250 अंक मजबूत होकर 38 हजार 800 अंक के पार हो गया तो वहीं निफ्टी में भी 75 अंकों की मजबूती दिखी और यह 11 हजार 550 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.