मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर के पास मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। शिलान्यास से पहले 11 पंडितों ने मुख्यमंत्री से भूमिपूजन कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पट्टिका का अनावरण किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा, गोविंद सिंह, आरिफ अकील और जयवर्धन सिंह और महापौर अलोक शर्मा भी मौजूद थे।इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भोपाल में चलने वाली मेट्रो का नाम भोज मेट्रो होगा। राजधानी भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिये और लोगों को सुविधायें देने के लिए भोपाल का विस्तार करना जरूरी है। इसलिये भोपाल मेट्रो को दिल्ली और हैदराबाद की तर्ज पर भोपाल का फैलाव किया जाना जरूरी है। भोपाल मेट्रो का विस्तार मंडीदीप तक किया जायेगा। इसके बाद भोपाल के आस-पास के शहरों तक होगा। गौरतलब है कि मेट्रो रेल की परियोजना में पहले चरण में 27.87 किलोममीटर का रुट तैयार किया जाएगा। जिसमें 2 किलोमीटर का कॅारिडोर निर्मित होगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में करीब 7 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी।