मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजधानी भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करने के बाद परियोजना का नामकरण राजा भोज के नाम से 'भोज मेट्रो रेल' करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि शहरों को सुरक्षित और सुंदर बनाए रखने के लिए जरूरी है कि उनका विस्तारीकरण बुनियादी सुविधाओं के साथ हो। श्री कमल नाथ यह बात एम.पी. नगर में भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का भूमि-पूजन के दौरान कही । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना के भूमि-पूजन के साथ ही प्रदेश में विकास के एक नये अध्याय की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि मेट्रो सिर्फ आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है। शहरों में बढ़ती हुई आबादी का नियोजन बेहतर ढंग से हो, इसके लिए यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें भविष्य को देखते हुए शहरों के मास्टर प्लान को इस तरह तैयार करना होगा, जिससे हम आने वाली पीढ़ी को हर दृष्टि से सर्वसुविधायुक्त शहर दे सकें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 378 नगरीय निकायों की समीक्षा के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि सभी नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुबह 6 बजे से फील्ड में निकलें और साफ-सफाई की मॉनीटरिंग करें। वे खुद टीम को लीड करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश को देश में नम्बर एक राज्य बनाना है। वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने राजधानी भोपल के तुलसी नगर में संजीवनी आयुर्वेद केन्द्र के 45 लाख रूपये लागत से जीर्णोत्द्धारित भवन का लोकार्पण किया। अब आयुर्वेद केन्द्र जल्दी ही लोगों को अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों की सहायता से भारत की प्राचीन शिरोधारा, पंचकर्म और स्टीम बाथ चिकित्सा का लाभ देना शुरू करेगा। संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने राज्य संग्रहालय में युवा संसद अभि-विन्यास का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रजातंत्र की सफलता के लिए नागरिकों को संसदीय प्रणाली का ज्ञान होना आवश्यक है। पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा इस दिशा में किये जा रहे सतत् प्रयास सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि युवा संसद के प्रतिभागी प्राध्यापक, अध्यापक अपने-अपने महाविद्यालयों, विद्यालयों में विद्यार्थियों को संसदीय कार्य प्रणाली से भली-भांति अवगत कराएंगे। राज्यपाल श्री लालजी टंडन की पहल पर गाँधी जी के 150वें जयंती वर्ष में प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थी महात्मा गांधी की पुस्तक का वाचन कर रहे हैं। राजधानी भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गाँधी जी की पुस्तक 'हिन्द स्वराज' का सामूहिक वाचन किया गया। स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा प्रदेश की दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े दुग्ध प्रदायकों से खरीदे जाने वाले दूध की दरों में वृद्धि की गई है। अब एक किलो फैट वाला दूध 650 रूपये में खरीदा जाएगा, जो पूर्व में 610 एवं 580 रूपये में खरीदा जाता था। इस वृद्धि से प्रदेश की दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े एक लाख 80 हजार दुग्ध प्रदायकों को प्रति लीटर दो रूपये से ढाई रूपये प्रति किलो तक का लाभ होगा।