Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Sep-2019

1 मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले बारिश का एक और दौर शुरू हो गया हैद्य जिससे कई जिलों में रूककर तेज और हलकी बारिश जारी हैद्य राजधानी भोपाल में गुरूवार को सुबह से लेकर शाम तक बारिश का सिलसिला जारी रहाद्य वहीं आसपास के इलाकों में भी बारिश हो रही हैद्य वहीं प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश से नदियाँ उफान पर हैद्य मौसम विभाग ने अब 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 2 देशभर में सियासी हलचल पैदा करने वाले हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है और नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी तेजी से चल रहा है। खास करके कांग्रेस नेताओं द्वारा सीधे बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाए जा रहे है। अब प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने शिवराज पर एक युवती की नियुक्ति के आरोप लगाए है, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के इस्तीफे के पीछे भी हनीट्रैप को ही जिम्मेदार ठहराया है। 3 किसानों को जल्द ही सरकार सौगात देने जा रही हैद्य गेहूं बेचने वाले बोनस राशि का इंतजार कर रहे पंजीकृत किसानों के लिए खुशखबरी है। यह इंतजार जल्द खत्म होगा और उन्हें बोनस की राशि का भुगतान होगा। बोनस राशि के भुगतान के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार दिवाली से पहले किसानों को गेहूं पर बोनस बांटेगी । अक्टूबर माह की शुरुआत से बानस वितरण कार्यक्रम शुरु हो जाएगा। 4 झाबुआ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को बनाया है, लेकिन अबतक बीजेपी ने अपने पत्ते नही खोले है।किसे भूरिया के सामने उम्मीदवार बनाया जाए इसको लेकर बीजेपी में जोरदार मंथन चल रहा है।गुरुवार को विदेश दौरे से लौटे प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नेताओं से चर्चा की है, हाईकमान को भी लगातार फीडबैक दिया जा रहा है ऐसे में संभावना जताई जा रही है केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा 29 सितंबर को अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। 5 मप्र सरकार द्वारा नगरीय निकायों में महापौर का चुनाव सीधे जनता से न कराकर पार्षदों द्वारा कराने के निर्णय पर ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स दिल्ली ने नाराजगी जताई है। काउंसिल ने मुख्यमंत्री से इस निर्णय पर पुनर्विचार कर इसे वापस लेने का आग्रह किया है।काउंसिल ने इस निर्णय को 74वें संविधान संशोधन की भावना के विपरीत बताया है।