Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
28-Sep-2019

1ृ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एकमात्र प्रैक्टिस मैच में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. यह मैच बोर्ड अध्यक्ष एकादश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया था. 2 क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद पहली बार युवराज सिंह ने अपने दिल की बातें दुनिया से साझा की हैं. उन्‍होंने एक न्‍यूच चौनल से बात करते हुए कहा, श्श्मुझे दुख होता है कि 2011 के बाद मैं एक और विश्व कप नहीं खेल सका. टीम प्रबंधन और इससे जुड़े लोगों से मुझे मुश्किल से ही कोई सहयोग मिला. 3 क्रिकेट इतिहास में बारिश के कारण रद्द होते बहुत से वनडे मैच देखे गए हैं. लेकिन पाकिस्तान में एक अनोखा वाक्या सामने आया है जो शायद इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है. पाकिस्तान में एक मैच निर्धारित तारीख के दो दिन पहले ही एक दिन के लिए टाल दिया गया वह भी बारिश की वजह से. 4 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपने खिलाफ हितों के टकराव मामले में अपना पक्ष रखने के लिए बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन के समक्ष पेश हुए. प्रशासकों की समिति ने हालांकि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का उदाहरण देकर इस मुद्दे को नरम करने की कोशिश की. 5 वेस्टइंडीज के दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे में अनुभवी मिताली राज भारत की कप्तानी करेंगी जबकि टी 20 टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है।