Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Sep-2019

1 शुक्रवार की रात शहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार को शहर के हालात बिगडे नजर आए। शहर के सभी नालों के साथ वर्षो बाद बोदरी नदी भी उफान पर रही। इधर गांधी गंज, चंदनगांव क्षेत्र में घरों और दुकानों में जलभराव के हालात रहे। ऐसे में जल भराव वाले क्षेत्रों में रहवासियों को पूरी राज जागकर गुजारनी पड़ी। इधर बोदरी नदी के तेज बहाव में शहर की प्यास बुझाने के लिए अमृत योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन संचार कालोनी के पास स्टक्चर सहित टूट गई। शनिवार हालात यह रहें हर तरफ से लोगों ने निगम अधिकारियों के फोन घनघनाए जिसके बाद पानी निकासी के लिए निगम अमले को दिन भर मशक्कत करनी पड़ी। 2 शनिवार की सुबह चार बजे जिले के बिछुआ तहसील से छिंदवाड़ा में कॉल सेंटर के लिए निकले २८ वर्षीय युवक महेश प्रजापति को काल की तरह आकर नदी बहाकर ले गई। जानकारी केअनुसार महेश बिछुआ से इमलीखेड़ा स्थित कॉल सेंटर के लिए घर से निकला था। बीच में कुकड़ाकिरार गावं के पास, कुकड़ा और बीसापुर के बीच कुलबेहरा नदी पुल के पास उसकी बाइक खड़ी मिली। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बारिश के बहाव में युवक बह गया और बाइक पुल में ही खड़ी रह गई। बाद में पता करने पर उमरानाला पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया। 3 छिंदवाड़ा की श्री रामलीला में धनुष यज्ञ का प्रसंग को अब कभी भुलाया नहीं जा सकता।शुक्रवार को आयोजित की गई इस लीला ने अपनी एक अलग पहचान ही बना ली। और 131 वर्ष की परंपरा को भलीभांति निभाया। बीती रात भीषण बारिश के दौरान जहा रामलीला परिवार ने लीला को अन्य दिनों की भांति ही सुचारू रूप से चलाया वही रामलीला के ऐसे दर्शक भी दिखे जिन्हें बारिश ने कहीं से भी प्रभावित नहीं किया वे भीगते हुए भी इस 3क् रामलीला का आनंद उसी प्रकार लिए जैसे अन्य दिनों में ले रहे हो दूसरी ओर काफी संख्या में लोग छात्रों और रेनकोट के सहारे खड़े होकर रामलीला का के मंचन का आनंद लेते रहे। बता दे कि 3 से 4 घंटे तक बारिश ने अपना जोर दिखाया पर दर्शकों का मनोबल डिगा न सकी । धनुष यज्ञ की रामलीला में श्री राम की भूमिका रजत पांडे, लक्ष्मण की भूमिका आयुष शुक्ला रावण की भूमिका पोस्ट मास्टर विनोद विश्वकर्मा, विश्वामित्र की भूमिका दिवस दुबे ने भली-भांति निभाई एवं अन्य पात्रों का अभिनय भी देखने लायक रहा। 4 शहर के छोटा तालाब के पास बेदी बार से लेकर राठी जी बैटरी वालो के तल घर और घरों में पानी भर गया। जिसे निःगम ने छोटा तालाब में पानी निकालने की कोशिश की। वाल खोल के पानी बहाने की कोशिश की गई लेकिन तालाब का पानी भी लबालब होने के कारण निकल नहीं पाया। निःगम अध्यक्ष धर्मेंद मिंगलानी ने बताया कि तालाब का पानी कम होने पर जिन जगह पर पानी भरा है तब ही निकल पायेगा प्रयास जारी है । 5 बीती रात लगातार बारिश ने आम जनमानस की बिजली पानी हवा को दूभर कर दिया , देर शाम मूसलाधार बारिश से सोना खार फीडर इमलिया बोहता के पास से सप्लाई बंद हो गई। यहां तक की पूरी रात सभी स्टेशन भी बंद रहा जिसे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अगले दिन दोपहर 1 बजे तक बनाया इस दौरान लगातार बारिश होती रही । बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के साथ लाइटनिंग की चमक से कई स्थानों में फाल्ट आ गया वही कुछ जगहों में पानी से बचने के चक्कर में तारों के साथ लिपटे हुए नागों के कारण भी फाल्ट हुआ जिन्हें बाहर निकाला गया बताया गया है कि सोनपुर में देर शाम बजे से बंद हुई बिजली 19 घंटे बाद दोपहर 1 बजे चालू हुई वही सारस वाडा में रात 12 बजे से बंद हुई बिजली सुबह 11 बजे शुरू हुई शहर के कुछ स्थानों में भी बिजली का यही हाल रहा।