1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आईआईटी मद्रास पहुंचे हैं. वह यहां 56वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथ शामिल होने आएं हैं. इसके अलावा पीएम सिंगापुर-इंडिया हैकथॉन के पुरस्कार वितरण में भी हिस्सा लेंगे. 2 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में पहली ठाकरे परिवार से कोई शख्स चुनावी राजनीति कदम रखने जा रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 29 वर्षीय आदित्य ठाकरे 3 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं 3 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर दिल्ली में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (ठश्रच्) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. 4 बिहार में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. बिहार के 15 जिलों में रेड अलर्ट है, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में बारिश और बाढ़ का ट्रेन और फ्लाइट पर भी पड़ रहा है. अब तक राज्य में 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. 5 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में शरद पवार और अजीत पवार पर निशाना साधा गया है.सामना में लिखा है, श्चुनाव आते ही राजनीति में बवंडर उठते रहते हैं. श्री शरद पवार ने महाराष्ट्र में ऐसा ही एक बवंडर लाया. 6 राष्ट्रीय जांच एजेंसी की रिपोर्ट में जेकेएलएफ के चीफ और अलगाववादी नेता यासीन मलिक और शब्बीर अहमद शाह समेत 5 बड़े अलगाववादी नेताओं को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए इन लोगों को लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद की ओर से फंड मिलता था. 7 कर्नाटक के मशहूर मैसूर दशहरे की शुरुआत पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ रविवार को हुई. इस मौके पर मैसूर के महाराज यदुवीर कृष्णादत्त चमराजा ने पूजा अर्चना की और स्वर्ण सिंहासन पर बैठ कर विशेष दरबार भी लगाया. 8 फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में सोशल मीडिया को आधार कार्ड से जोड़ने की मांग की गई है. याचिका में ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को आधार कार्ड से लिंक करने की मांग की गई. 9 चीन एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार को दक्षिणी चीन की एक फैक्ट्री में हुआ. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं. 10 पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी में हुई हिंदू विरोधी हिंसा इलाके में सांप्रदायिक दंगे करवाने और हिंदू समाज को भयभीत करने के लिए की गई एक साजिश का हिस्सा थी. यह दावा घटना की जांच के लिए नियुक्त एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में किया है.