1 भारत के उदीयमान टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने ब्यूनस आयर्स एटीपी चौलेंजर क्ले इवेंट टाइटल जीत लिया है. यह इस सीजन में किसी भारतीय का पहला एटीपी चौलेंजर टाइटल है. जबकि 22 साल के नागल के करियर का यह दूसरा चौलेंजर खिताब है 2 भारत की पुरुष हॉकी टीम ने एंटवर्प (बेल्जियम) में अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को स्पेन को 5-1 से करारी शिकस्त दी. पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में भी अपने जीत के सफर को जारी रखा. 3 भारतीय क्रिकेट प्रशासन में अगले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चुनाव होने वाले हैं. प्रशासनिक परिवर्तन के इस दौर से गुजरने वाले बीसीसीआई में कुछ उथल पुथल भी दिखने लगी है. ऐसे में जबकि बीसीसीआई की एथिक्स अधिकारी डीके जैन ने कपिल देव, अंशुमान गायकवाड और शांता रंगास्वामी वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को हितों के टकराव को लेकर नोटिस भेजा है. 4 भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेस फ्रैक्चर का उनके अजीब एक्शन से कोई लेना-देना नहीं है। बुमराह को उनकी पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा था। 5 मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के चुनावों में इस बार फिलहाल सिर्फ एक ही पद पर खींचतान है। मगर इसके लिए दोनों ओर से पूरा जोर लगाया जा रहा है। अब चर्चा है टीमों के साथ दूसरे शहरों में कोच और प्रबंधक बनकर गए सदस्यों को मतदान करने के लिए बुलाने की तैयारी है।