Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Oct-2019

1 महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इससे पहले शिवसेना और बीजेपी के बीच साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है, लेकिन कितनी सीटों पर कौन-सी पार्टी चुनाव लड़ेगी इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है. 2 जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने आज एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय इलाकों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने शाहपुर केरनी सेक्टर में मोर्टार फायरिंग की. भारतीय सेना भी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है. 3 जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज से सुनवाई शुरू करेगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जस्टिस रमन की अध्यक्षता वाली पीठ को यह मामला भेज दिया था. 4 चमोली में त्रिशूल-1 पर्वत पर ट्रैकिंग पर निकला 6 सदस्यीय विदेशी पर्यटकों के दल में से एक सदस्य रास्ते से लापता हो गया. इडिंयन मॉउटनेरिंग फांउडेशन द्वारा जिला कन्ट्रोल रूम को जानकारी दी गई है 5 पंजाब के अमृतसर से सोमवार रात पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और हेरोइन के साथ कई तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से एके 47 राइफल, 5 पिस्टल और 4 किलो हेरोइन जब्त की है. 6 बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक राज्य में बाढ़ से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और राज्य में बाढ़ के हालात की जानकारी ली. 7 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन की आधिकारिक घोषणा सोमवार को कर दी गई. आगामी विधानसभा चुनाव बीजेपी, शिवसेना, आरपीआई, आरएसपी और अन्य मिलकर लड़ेंगे 8 भारतीय वायुसेना के नए एयर चीफ मार्शल के तौर पर कार्यभार संभालने के तुरंत बाद आरकेएस भदौरिया ने यहां सोमवार को कहा कि भारत किसी भी तरह के बाहरी खतरे से निपटने के लिए तैयार है. 9 दुनिया भर के नेताओं की ओर से दुत्कारे जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने अफसरों पर गाज गिराने में जुट गए हैं. अमेरिकी दौरे में कई मौकों पर फजीहत झेलने के बाद स्वदेश लौटे इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी को हटा दिया है. 10 तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान के लिए अत्याधुनिक युद्धपोत बना रहा है। राष्ट्रपति एर्दोगन ने यह बात र्की की नौसेना में एक युद्धपोत को शामिल किए जाने के दौरान कही।