Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Oct-2019

1 झाबुआ उपचुनाव से पहले सियासत गर्मा हो चली है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को लेकर दिए गए बयान के बाद बवाल मच गया है।भार्गव पर झाबुआ कोतवाली में देर रात एफआईआर दर्ज की गई है।यह एफआईआर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को सोमवार को चुनावी सभा के दौरान पाकिस्तान का प्रतिनीधि बताने के चलते दर्ज की गई है।एसडीएम झाबुआ, विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर को प्रतिवेदन दिया गया है। 2 प्रदेश में दुग्ध शीतगृहों से डेयरी प्लांट तक दूध सप्लाई के दौरान चोरी और मिलावट रोकने के लिए सरकार अब टैंकरों को श्इलेक्ट्रानिक लॉकश् से बंद करने की योजना बना रही है। टैंकरों पर जीपीएस के साथ पासवर्ड से खुलने वाले इलेक्ट्रानिक लॉक की व्यवस्था लागू करने के लिए राज्य शासन ने सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के साथ चर्चा की है। 3 हनीट्रैप कांड की मुख्य आरोपित श्वेता विजय जैन निकली। वह अफसर और नेताओं से दोस्ती गांठकर आरती से दोस्ती करवा देती थी। आरती उन्हें जाल में फंसा कर वीडियो बना लेती थी। फिर श्वेता के इशारे पर रुपए वसूलने का काम होता था। इंजीनियर हरभजन के लिए भी इसी तरह जाल बिछाया गया था। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक आरती दयाल उर्फ आरती सिंह उर्फ ज्योत्सना ने पूछताछ में बताया कि गिरोह की मुखिया श्वेता विजय जैन है। उसकी हरभजनसिंह से करीब 10 साल पुरानी दोस्ती है। 4 मध्य प्रदेश के कैबनिट मंत्री जीतू पटवारी के बयान के बाद से पटवारी संघ ने सामूहिक अवकाश का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने मंत्री से माफी की भी मांग की है। अब पटवारी संघ को तहसीलदार संघ ने भी समर्थन दिया है। तहसीलदार संघ की ओर से बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि मंत्री द्वारा पटवारियों पर रिश्वत का आरोप लगाना और तहसीलदारध्नायब तहसीलदारों को भ्रष्ट कहना अशोभनीय और गैर जिम्मेदाराना बयान है। जिसका हम सख्ती निंदा करते हैं। 5 जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन की तरफ जाने वाली जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस से बीती रात एक 14 पहिया ट्रोला टकरा गया। टकराने के बाद ट्रोला घिसटता हुआ दूर तक चला गया। हादसे में जनरल बोगी के गेट पर बैठे कई यात्री घायल हो गए। कुछ यात्री ट्रेक पर गिर पड़े घायलों की संख्या 12 से अधिक बताई जा रही है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही तत्काल रेलवे स्टाफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई और घायलों को जयारोग्य अस्पताल पहुँचाया।