Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Oct-2019

1 हम जनसंघवाले हैं जिनको पकड़ते हैं उनको छोड़ते नहीं हैंरू अमित शाह दुर्गा पूजा के अवसर पर बंगाल के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो सरकार बनी. बीजेपी 300 का आंकड़ा पारकर पाई उसमें सबसे बड़ा योगदान बंगाल का है. अगर यहां की जनता अगर ऐसा भरोसा नहीं करती तो ये नहीं हो पाता, अगले चुनाव में बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. 2 महाराष्ट्र बीजेपी ने जारी की 125 उम्मीदवारों की लिस्ट महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 125 उम्मीदवारों को नाम शामिल है जिनमें सीएम देवेंद्र फडणवीस भी हैं. सीएम फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 3 गांदरबल में सुरक्षाबलों ने ढेर किया आतंकी जम्मू कश्मीर गांदरबल में सुरक्षा बलों द्वारा एक और आतंकी के ढेर किए जाने की खबर है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन 28 सितंबर को शुरू हुआ था. उस सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. दरअसल सुरक्षाबलों को गांदरबल के त्रंखल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. 4 शिवकुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ी कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. शिवकुमार अब 15 अक्टूबर तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस नेता से 4 और 5 अक्टूबर को तिहाड़ में ही पूछताछ करेगी.दरअसल, डीके शिवकुमार की न्यायिक हिरासत आज पूरी हो गई. 5 यासीन मलिक के खिलाफ सुनवाई 23 अक्टूबर तक स्थगित जम्मू और कश्मीर में भारतीय वायु सेना के चार कर्मियों की हत्या के मामले में जम्मू में टाडा कोर्ट ने मंगलवार को अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ सुनवाई 23 अक्टूबर तक स्थगित कर दी है. कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मलिक को कोर्ट के सामने पेश करने की अनुमति दी. 6 राहुल गांधी का च्ड नरेंद्र मोदी पर निशाना कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर के द्वारा प्रधानमंत्री के ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ के नारे पर आई सफाई पर राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया. राहुल गांधी ने लिखा कि आप इसपर काम करते रहें और प्रधानमंत्री को थोड़ी बहुत कूटनीति के बारे में सिखाएं. 7 एससी-एसटी एक्ट में एससी ने अपने पुराने फैसले को पलटा सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) अधिनियम में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक के फैसले के खिलाफ सरकार की पुनर्विचार अर्जी पर फैसला सुनाया। तीन जजों की बेंच ने पिछले साल दिए गए दो जजों की बेंच के फैसले को रद्द कर दिया। 8 इमरान खान कर सकते हैं कैबिनेट में बदलाव पाकिस्तान की राजनीति में इन दिनों हलचल बढ़ गई है. अमेरिका दौरा खत्म कर अपने देश वापस लौटे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अब लगातार बड़े बदलाव कर रहे हैं. पहले उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को उनके पद से हटाया और अब खबर है कि वह अपने मंत्रिमंडल में बदलाव कर सकते हैं. 9 ऋद्धिमान साहा करेंगे टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा लेंगे. कोहली ने कहा कि बंगाल के क्रिकेटर साहा ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर’ बने हुए हैं. 10 सेंसेक्स 362 अंक की गिरावट के साथ बंद यस बैंक के शेयरों के 22.20 फीसदी तक टूटने एवं एसबीआई, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 361.92 अंक यानी 0.94 फीसद की गिरावट के साथ 38,305.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 107.10 अंक लुढ़ककर 11,367.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी पर 11 कंपनियों के शेयर ही हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि 39 कंपनियों के शेयर टूटकर बंद हुए।