Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Oct-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में मंत्रालय स्थित सरदार पटेल पार्क में राष्ट्रगीत 'वन्दे-मातरम्' और राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' का सामूहिक गायन सम्पन्न हुआ। जन-सामान्य ने बढ़ी संख्या में शौर्य स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुलिस बैंड के साथ मंत्रालय तक मार्च किया। पुलिस बैंड निरंतर देशभक्ति पूर्ण गीतों की धुनों के साथ वल्लभ भवन की ओर अग्रसर हुआ। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अपने ब्लॉग में युवाओं से आग्रह करते हुए कहा है कि गांधी जी की 150वीं जयंती पर उनके जीवन और उनके लेखन को पढ़ें। गांधीजी को जितना पढ़ेंगे, उतना हमारा रास्ता आसान होगा। वे कहते थे कि शिक्षा का अर्थ है चारित्रिक दुर्गुणों के प्रति सचेत रहना और उन्हें दूर करना। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को प्रशासन अकादमी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम 'मैं हूँ गाँधी' का सभी महाविद्यालयों और विद्यालयों में सीधा प्रसारण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। भोज और इंदौर मेट्रो ट्रेन के हर काम की टाइम लाइन बनायें और उसी के अनुसार काम करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फण्ड की कमी नहीं हो, इसके लिये जिन अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं से लोन के लिए एग्रीमेंट हुआ है, उनसे सतत् सम्पर्क में रहें। उन्होंने कहा कि जरूरी एक्सपर्ट स्टाफ की भर्ती करें। श्री सिंह ने कहा कि ट्रेन शुरू करने की जो समय-सीमा है, उस समय-सीमा में ही कार्य पूरा होना चाहिए। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रायसेन में आयोजित समारोह में 100 वर्ष से अधिक उम्र के हाजी नत्थे खाँ, सुखिया बाई सहित अनेक वृद्धजनों को शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया और उन्हें स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया।