Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Oct-2019

1 आज दो अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू की 150वी जयंती मनाई जा रही है। जहां पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस की परंपरागत टोपी पहन पदयात्रा में शामिल हुए।इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि गाँधीजी को आज हम उनके नजरिया, दिशा, दृष्टिकोण के कारण याद कर रहे हैं। गाँधीजी को भारत का समझना हमारी भूल है, गाँधीजी भारत नहीं विश्व के थे। 2 झाबुआ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी किसी भी एक नेता को प्रभारी नियुक्त नहीं करेगी। पार्टी ने संकेत दिया है कि प्रदेश और खासतौर से मालवांचल के दिग्गज नेताओं की एक कोर कमेटी बनाई जाएगी, जो सारे फैसले लेगी।पार्टी सूत्रों के मुताबिक झाबुआ उपचुनाव को लेकर भाजपा किसी भी एक नेता के भरोसे नहीं रहना चाहती है, अब तक पार्टी में यह परंपरा थी कि संगठन से जुड़े एक वरिष्ठ नेता को चुनाव प्रभारी बना दिया जाता था। 3 एसपी अमित सांघी ने बहेरिया थाना प्रभारी हरीश यादव को मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया है।यह कार्रवाई भोपाल आईजी योगेश देशमुख के पत्र पर की गई है । रावत पर भोपाल के अयोध्यानगर थाने में पदस्थ रहते हुए मिनी हनी ट्रैप के एक मामले में संलिप्त होने के आरोप लगे है। इस मामले में हरीश यादव समेत भोपाल के 7 पुलिस कर्मियों पर आरोप है जिसमें से तीन पुलिसकर्मियों को जेल भेजा जा चुका है और बाकियों की जांच की जा रही है। 4 मध्य प्रदेश में पुलिस कस्टडी के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। ताजा मामला सतना जिले का है। जिले के अंतगर्त मागौद कोतवाली में एक युवक की हिरासत में मौत का मामला सामने आया है। युवक की मौत जी जानकारी परिवार वालों को मिलते ही हंगामा हो गया। बड़ी संख्या में लोगों ने नागौद एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है पुलिस ने युवक को सट्टा खिलाने के आरोप में पकड़ा था। युवक के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने युवक के साथ थाने में मारपीट क है जिस वजह से उसकी मौत हुई है 5 मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अक्टूबर शुरू हो गया है लेकिन कई जगहों पर मॉनसून की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिससे लोगों का जीवन ठहर सा गया है। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़क से लेकर घरों में पानी भर गया है। एक बार फिर मध्य प्रदेश के 12 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में भी तेज बारिश की बौछारों का सिलसिला जारी है