Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Oct-2019

1 दिल्ली में अमित शाह की संकल्प यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज दिल्ली के शालीमार बाग के हैदरपुर रामलीला मैदान से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प यात्रा की शुरुआत की. गृह मंत्री अमित शाह खुद भी इस मौके पर पैदल चले. करीब 1.5 किलोमीटर का सफर उन्होंने पैदल तय किया. 2 सोनिया गांधी का च्ड मोदी पर निशाना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जंयती के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने आज दिल्ली में श्गांधी संदेश यात्राश् निकाली. इस अवसर पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्य सभा सांसद अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद और पीसी चाको समेत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कमेटी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. 3 एनएसए अजित डोभाल ने की सऊदी प्रिंस से मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. एनएसए डोभाल मंगलवार को सऊदी पहुंचे थे और आज क्राउस प्रिंस के साथ हुई उनकी बैठक करीब करीब 2 घंटे तक चली. इस द्विपक्षीय बातचीत के दौरान जम्मू कश्मीर के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. 4 पत्नी और बेटे के साथ थाने पहुंचे आजम खान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं. आजम खान अपनी पत्नी तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं. रामपुर के महिला थाने में एसआईटी आजम खान से पूछताछ कर रही है. जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े कई मामलों में उनसे पूछताछ हो रही है. 5 पवार का फडणवीस पर हमला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी का शिकंजा कसने पर जहां शिवसेना ने एनसीपी पर हमलावर रुख अपनाया था. 6 इसरो वैज्ञानिक की हैदराबाद में हुई हत्या रू हैदराबाद में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वैज्ञानिक की हत्या हो गई है। मृतक वैज्ञानिक इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) से जुड़े हुए थे। उनकी हत्या उनके अपार्टमेंट में ही कर दी गई और उनका शव घर में मिला है। मृतक वैज्ञानिक की पहचान एस. सुरेश के रूप में हुई है। फिलहाल उनके हत्यारों को लेकर कोई सुराग नहीं मिल सका है। 7 सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार नहीं लगाएगी बैन देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने की चर्चा के बीच मंगलवार को सरकार की ओर से तस्वीर साफ की गई है। सरकार की ओर से आए बयान के मुताबिक सिंगल यूज प्लास्टिक को फिलहाल बैन करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि इसके उपयोग को कम करने के लिए इससे होने वाले नुकसान के लिए आम जनता को जागरुक किया जाएगा। 8 भारत-पाक तनाव के बीच बंद है थार एक्सप्रेस भारत-पाक संबंधों में तनाव के चलते बंद हुई थार एक्सप्रेस के कारण हिंगलाज के भक्त इस बार शारदीय नवरात्र में पाकिस्तान नहीं जा पा रहे. नवरात्र में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, केरल सहित अन्य राज्यों के हिंगलाज माता के उपासक पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शक्तिपीठ के दर्शन करने के लिए पिछले 13 वर्षों से लगातार जा रहे हैं, लेक‍िन अब यह स‍िलस‍िला रुक गया है. 9 जयपुर देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर रेलवे ने देश के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की लिस्ट जारी की। रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा जारी इस सर्वे में जयपुर सबसे साफ-सुथरा रेलवे स्टेशन पाय गया है। (नीचे देंखे पूरी लिस्ट) टॉप-10 में राजस्थान ने बाजी मारी है। यहां के छह स्टेशन को स्थान मिला है। जोधपुर जहां देश का दूसरे सबसे स्वच्छ स्टेशन है, वहीं तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल का दुर्गापुर स्टेशन है। टॉप-10 में मध्यप्रदेश या छत्तीसगढ़ का एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है। 10 फ्रांस के पूर्व पीएम बलादुर पर चलेगा केस फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री एदुअर्द बलादुर पर पाकिस्तान के साथ एक आर्म डील करने के मामले में ट्रायल चलेगा. 1990 में हुई पनडुब्बियों को लेकर इस डील में एदुअर्द बलादुर पर रिश्वत लेने का आरोप है. बुधवार को पेरिस की एक अदालत ने 90 साल के पूर्व प्रधानमंत्री पर केस चलाने का आदेश दिया