Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Oct-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजधानी भोपाल के आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर आयोजित 'मैं हूँ गाँधी' समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में गाँधी पीठ स्थापित की जाएगी। साथ ही, हर महाविद्यालय में गाँधी स्तँभ बनाया जायेगा। इससे हम विद्यार्थियों को गाँधी जी के विचारों, सिद्धाँतों और उनके संघर्षों से अवगत करा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती पर राजधानी भोपाल स्थित आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में जनसम्पर्क एवं संस्कृति विभाग के 'गाँधी दर्शन यात्रा रथ'' को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ यात्रा प्रदेश के सभी 52 जिलों में पहुँचकर जन-जन को विभिन्न संचार माध्यमों से गाँधी जी के विचारों से अवगत कराएगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गाँधी जयंती पर संस्कृति विभाग द्वारा भारत भवन में आयोजित "गाँधी पर्व'' समारोह में देश की युवा पीढ़ी का आव्हान किया है कि वे गाँधी जी के मूल्यों और सिद्धांतों को अपनाएँ तथा जीवन में उस पर अमल करें। उन्होंने कहा कि गाँधी जी के मूल्यों को सुरक्षित रखकर ही हम मानव जाति को संकट से बचा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने भारत भवन में गाँधी जयंती पर आयोजित 'गाँधी पर्व'' समारोह में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित 'मध्यप्रदेश और गाँधी जी'' पुस्तक का लोकार्पण किया। गौरतलब है कि 'मध्यप्रदेश और गाँधी जी'' पुस्तक का प्रथम संस्करण वर्ष 1969 में गाँधी जन्मशती वर्ष पर प्रकाशित किया गया था। आधी शती के बाद, अब गाँधी जी के 150वें जन्म-दिवस पर इस पुस्तक का पुन: प्रकाशन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि आज देश, दुनिया और समाज में जो तनाव है, उससे मुक्त होने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों को अपना कर उनके दिखाए गए मार्ग पर चलना जरूरी है। मुख्यमंत्री आज यहाँ महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर आयोजित पद-यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से मिंटो हाल स्थित गाँधी जी की प्रतिमा तक पद-यात्रा की। श्री कमल नाथ ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजधानी भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में 'मध्यप्रदेश वन मित्र पोर्टल' और 'मुख्यमंत्री मदद योजना' का शुभारम्भ किया इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर हमारी सच्ची श्रद्धाँजलि यही होगी कि हम गरीब लोगों के उत्थान के लिए संकल्प की भावना से काम करें। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार के साथ आम आदमी को भी अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा। श्री कमल नाथ ने यह बात लाल परेड ग्राउण्ड में 'शहर की सरकार-आपके द्वार' और श्रम विभाग की योजनाओं के पोर्टल तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए वूमेन्स कार रैली का शुभारम्भ करते हुए कही । श्री कमल नाथ ने कहा कि महात्मा गांधी पर्यावरण के प्रति सजग थे। उन्होंने वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए देसी तरीके अपनाए थे और लोगों को भी इसके लिये प्रेरित किया था राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने हिन्दी भवन में मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा आयोजित हिन्दीतर भाषी हिन्दी सेवी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा और भारत की तस्वीर एक ही है। आजादी की लड़ाई में हिन्दी भाषा की उल्लेखनीय भूमिका रही है। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने राजधानी भोपाल स्थित जनसम्पर्क संचालनालय परिसर में गाँधी जी की मध्यप्रदेश यात्रा की स्मृतियों की 'संवाद वीथिका'' का लोकार्पण किया। इसमें गाँधी जी की प्रदेश के 22 स्थानों की यात्राओं को उनके संदेश के साथ दर्शाया गया है। लोकार्पण के अवसर पर प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री संजय शुक्ला, आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी. नरहरि, अपर संचालक डॉ. एच.एल. चौधरी भी उपस्थित थे। राज्यसभा सदस्य और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जयराम रमेश ने एप्को द्वारा आयोजित व्याख्यान माला के अंतर्गत गाँधी दर्शन संगोष्ठी में कहा कि विश्व में पर्यावरण के लिये जितने भी आन्दोलन हुए हैं या हो रहे है, उन सभी आंदोलनों में गाँधी जी के विचार ही परिलक्षित होते हैं। गाँधी जी का जीवन पर्यावरण संरक्षण का सर्वोत्तम उदाहरण है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री जे.एन. कंसोटिया ने नशे के दुष्परिणामों पर केन्द्रित 'शौक-ए-तबाही' चित्र-प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। टी.टी. नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित फोटोग्राफर श्री शरद श्रीवास्तव की इस प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के नशे से समाज को हो रहे नुकसान को दिखाया गया है।