Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Oct-2019

1 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई । इसके लिए वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे । इस दौरान अमित शाह ने प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच का निरीक्षण किया। 2 बिहार की राजधानी पटना में पहले ही पानी भरा होने की वजह से आम जिंदगी बेहाल है और ऊपर से मौसम विभाग ने आज फिर चेतावनी जारी कर लोगों को डरा दिया है। मौसम विभाग ने राज्य में आज से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के बाद लोगों के चेहरों पर पिर चिंता की लकीरें हैं। 3 अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 36वें दिन की सुनवाई आज होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हिन्दू पक्षों को आज अपनी जिरह पूरी करनी होगी. 4 जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. 5 अगस्त के बाद से ही राज्य में कर्फ्यू की स्थिति थी, लेकिन अब अधिकतम जगह से पाबंदियों को हटा दिया गया है. 3 अक्टूबर से ही कश्मीर के सभी स्कूल भी खुल रहे हैं, ऐसे में घाटी में सुरक्षा को बढ़ाया गया है. 5 महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर औरंगाबाद में गांधी जयंती के मौके पर बोलते हुए एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज के गोडसे देश को बर्बाद कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि नाथूराम गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्‍तान को खत्‍म कर रहे हैं. जो गांधी के मानने वाले हैं, मैं उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो. 6 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार देर शाम प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. महाराष्ट्र की 14 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा में कई बड़े नेताओं के नाम नदारद हैं. बीजेपी महाराष्ट्र में पहले ही 139 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. 7 केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर पर काम करने वाले एक नौकर ने उनके मुंबई स्थित आवास से चोरी की थी, जिसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरी की एफआईआर मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी. पीयूष गोयल के घर से उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी युवक के पास से बरामद हुए हैं. 8 देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 से 4 आतंकी घुसे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि त्योहार के मौसम में आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं. इस अलर्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 9 भारत ने फ्रांस में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान का एक कार्यक्रम रद्द करवा दिया. मसूद खान को फ्रांस की संसद में एक कार्यक्रम करना था, लेकिन भारत के विरोध के कारण वो कार्यक्रम नहीं कर पाए. 10 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के भाषण में जानकारियों की कमी थी. ग्रेटा को कुछ लोग बरगला रहे हैं. उसके जरिए ऐसी मांगें रखी जा रही हैं जो सच्चाई से दूर हैं.