Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
03-Oct-2019

1 दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो प्लांट पर ड्रोन हमला होने के बाद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. अब करीब 25 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में गुरुवार सुबह गिरावट आई है.राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह पेट्रोल के रेट में 10 पैसे प्रति लीटर की डीजल में 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई. 2 आम्रपाली प्रोजेक्ट्स में घर खरीदकर परेशान हो रहे बायर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि आम्रपाली के कैंसल और लेजर वैली के फ्लैट्स की रजिस्ट्री अब खरीदारों के नाम से हो सकेगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम इस मामले में वेरिफिकेशन आज (03 अक्टूबर) से ही शुरू कर देगी. 3 . भारतीय रेलवे ने गुरुवार को 287 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे की तरफ से कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला किया गया है. रेलवे की तरफ से सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. 4 देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर्स ने वाहन मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक करार किया है. इस करार के तहत दोनों कंपनियां 1925 करोड़ रुपये की लागत से ज्वाइंट वेंचर तैयार करेंगी. 5 आईआरसीटीसी ने देश के कुछ स्टेशनों के रेस्टोरेंट में श्व्रत का खानाश् उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. यह सुविधा आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग मेन्यू के तहत मुहैया करा रही है. रविवार से शुरू हुए नवरात्र को ध्यान में रखकर आईआरसीटीसी ने यह सुविधा शुरू की है. आईआरसीटीसी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि नवरात्र में सात्विक भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी.