Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Oct-2019

1 मध्य प्रदेश में मानसून की मार झेल रहे किसान सरकार की ओर मुआवजे के लिए टिकटिकी लगाए बैठा है। फसल प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कार्य बाकी है। लेकिन मंत्री और नेताओं की बयान बाजी के कारण अब फसल का सर्वे पर ब्रेक लगता दिख रहा है। मप्र पटवारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंत्री जीतू पटवारी ने अपने रिश्वत वाले बयान को लेकर अब तक माफी नहीं मांगी है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दो अक्टूबर को इंदौर के एक कार्यक्रम में पटवारियों और गिरदावरों पर लाखों रुपए रिश्वर लेने का आरोप लगाया है। 2 बहुचर्चित हनीट्रैप की जांच को लेकर दूसरी बार एसआईटी प्रमुख बदले जाने की सियासी और प्रशासनिक हलकों में चर्चा सरगर्म रही। इस बीच सागर में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं इंदौर में गृहमंत्री बाला बच्चन ने हनी ट्रैप की जांच को लेकर अलगअलग कारण गिना दिए हैं। राजपूत ने कहा कि जांच से जुड़े वीडियो लीक होने का मामला मुख्यमंत्री कमलनाथ और डीजीपी के संज्ञान में आया इस कारण बदलाव हुआ। गृहमंत्री बाला बच्चन का तर्क है कि परिपक्व व्यक्ति को कमान सौंपना थी, इसलिए बदलाव किया गया। 3 पर्यावरण संरक्षण के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए शहर में कुल 25 स्थानों पर ई-चार्जिंग सिस्टम लगाने का काम किया जा रहा है। अब तक आईएसबीटी, स्मार्ट सिटी गेट, जवाहर डिपो, एमपी नगर व न्यूमार्केट मल्टीलेवल पार्किंग, बीसीएलएल डिपो, सावरकर सेतु पर चार्जिंग सिस्टम लगाए जा चुके हैं। 4 मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस द्वारा जारी झाबुआ स्टार प्रचारक की लिस्ट पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने खुलकर कांग्रेस संगठन के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने लिस्ट में प्रदेश के किसी भी मुस्लिम नेता को शामिल नहीं किए जाने पर मुस्लिम नेताओं की उपेक्षा का मुद्दा उठाया है। यही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि कांग्रेस जान ले कि मुसलमान उनके गुलाम नहीं है। 5 मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार गुरुवार की दरमियानी देर रात बड़ा हादसा हो गया यहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रीछन नदी में जा गिरी। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई द्य सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकाल आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। वही रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक पुलिस का जवान भी पानी में बह गया।मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।