1 अमित शाह ने पी कुल्हड़ की चाय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली से कटरा के बीच दूसरी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर शाह समेत दूसरे केंद्रीय मंत्रियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने का संदेश दिया.देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि शाह ने कुल्हड़ की चाय का लुत्फ उठाया. इस दौरान मंच पर पानी के लिए प्लास्टिक की जगह स्टील की बोतलें रखी गईं. 2 कांग्रेस ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अंबाला कैंट से कुमारी शैलजा के करीबी वेनू सिंगला को टिकट दिया गया है. असंध में भी कुमारी शैलजा के करीबी शमशेर सिंह को टिकट मिला है. 3 मनमोहन सिंह करतारपुर साहिब जाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करतारपुर साहिब के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए वहां जाएंगे. वह नौ नवंबर को वहां जाने वाले पहले जत्थे में शामिल होंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री के न्योते पर वह जाएंगे. दरअसल पाकिस्तान सरकार ने भी उन्हें निमंत्रण भेजा था लेकिन वह उसके निमंत्रण पर नहीं जाएंगे. 4 नारायण राणे के बेटे नितेश ने थामा बीजेपी का दामन महाराष्ट्र के दिग्गज नेता नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने आज सिंधुदर्ग में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. नितेश ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष के मौजूदगी में कणकवली स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता का फॉर्म भरा. बीजेपी ने नितेश राणे को कणकवली से अपना प्रत्याशी बनाया है. 5 दिल्ली में जैश के चार आतंकियों के घुसने का अलर्ट राजधानी पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार शाम को अलग-अलग इलाकों में कम से कम एक दर्जन लोकेशन पर ताबड़तोड़ छापे मारे. सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों के घुसने का अलर्ट मिला था. 6 शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले- मैं नहीं लडूंगा चुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना हमारी परंपरा रही है. आज तक हमने सोचा था कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन आदित्य का चुनाव लड़ना एक नई सोच है. 7 चिदंबरम की हिरासत अवधि 17 अक्टूबर तक बढ़ी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में फिर एक बार झटका लगा है. कोर्ट ने चिदंबरम की हिरासत अविध 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चिदंबरम की पेशी से पहले कोर्ट रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गई. 8 पाकिस्तान के दौरे पर अफगान तालिबान का 12 सदस्यीय दल अफगान तालिबान और अमेरिका के बीच शांति वार्ता में मदद करने और मध्यस्थता के लिए पाकिस्तान ने कवायद शुरू कर दी है. इस वक्त अफगान तालिबान का एक दल इस्लामाबाद में है. इस दल की इमरान खान सरकार से बात होनी है. 9 भारत ने 500 का स्कोर पार करते ही पारी घोषित की मेजबान भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सात विकेट पर 502 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. भारत की ओर पहली पारी में ओपनर मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक बनाया. 10 सेंसेक्स 198 अंक नीचे बंद 2 अक्टूबर की छुट्टी के बाद गुरुवार को खुले भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सुबह 38,123 के स्तर पर खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मामूली रूप से संभला लेकिन इतना नहीं सभल पाया कि पिछली गिरावट को कवर कर सके। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद दिन के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 198 अंक गिरकर 38,106 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 45 अंक गिरकर 11,314 के स्तर पर बंद हुआ है।