Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Oct-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नई दिल्ली में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम और भारतीय उद्योग परिसंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंडिया इकोनॉमिक समिट के सत्र 'स्टेट्स ऑफ़ यूनियन' को संबोधित करते हुए कहा कि केन्‍द्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राज्यों का विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए केन्‍द्र प्रोत्साहन देने की भूमिका निभाए और केन्द्रीय योजनाओं में राज्यों की हिस्सेदारी को बढ़ाए। केन्‍द्र-राज्य संबंधों में केन्‍द्र सरकार की भूमिका पर मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि केन्‍द्र सरकार की भूमिका प्रोत्साहन देने वाली होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से यह बाधा डालने वाली सिद्ध हो रही है। राज्यपाल श्री लालजी टंडन से आज राजभवन में नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने सौजन्य भेंट की। मंत्री श्री सिंह ने राज्यपाल श्री टंडन को विभागीय गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया। वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने टीकमगढ़ जिले के ग्राम अमरपुर में अति-वर्षा से क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया। उन्होंने खेतों में पहुंचकर प्रभावित किसानों से चर्चा कर नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। श्री राठौर ने ग्रामीणों को बताया कि सर्वे का काम शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। रायसेन जिला मुख्यालय के समीप बुधवार की देर रात रीछन नदी के पुल पर बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दल-बल सहित घटना स्थल पर पहुँचे और बस में फँसे लोगों को निकाला। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी घटना की जानकारी मिलते ही घायल यात्रियों से मिलने जिला अस्पताल पहुँचे। उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के उपचार की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये गोविंद सिंह ने दतिया में जिला योजना समिति की बैठक में किसानों के लिए खाद, बीज और कीटनाशक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसका पर्याप्त मात्रा में भंडारण कराया गया है। डॉ. सिंह ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्हें उद्यानिकी फसलें लेने के लिए प्रेरित करें। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभागायुक्तों, जिला कलेक्टर्स तथा जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सम्बोधि करते हुए कहा है कि प्रदेश में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, शालाओं तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत दुकानों का संचालन सुव्यवस्थित और निर्धारित समयानुसार हो। मुख्य सचिव ने मिलावटी और अमानक खाद्य पदार्थो के विरूद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। जनसम्पर्क आयुक्त श्री पी. नरहरि ने नशे के दुष्परिणामों पर केन्द्रित 'शौक-ए-तबाही' चित्र-प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर टी.टी. नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित फोटोग्राफर श्री शरद श्रीवास्तव की इस प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के नशे से समाज को रहे नुकसान को दिखाया गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में अति-वर्षा और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिये केन्द्र सरकार से 7154.28 करोड़ रुपये की सहायता राशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है। इस राशि में एनडीआरएफ मद से 6621.28 करोड़ रुपये केन्द्रीय सहायता राशि और एसडीआरएफ से इस वर्ष की दूसरी किश्त की राशि 533 करोड़ रुपये शामिल है। जल-संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एम. गोपाल रेड्डी की माताजी श्रीमती सुशीला देवी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। श्री कराड़ा ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रेड्डी की माताजी श्रीमती सुशीला देवी का बुधवार को हैदराबाद में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।